एक्शन में शिवराज: बोले- कोई बहाना नहीं, सड़कों के गड्ढे खत्म करो, आज से CPA खत्म

author-image
एडिट
New Update
एक्शन में शिवराज: बोले- कोई बहाना नहीं, सड़कों के गड्ढे खत्म करो, आज से CPA खत्म

भोपाल की सड़कों के संबंध में सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj singh) ने आज बैठक की। मुख्यमंत्री ने सड़कों की खस्ता हालत पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में सीएस, पीएस पीडब्ल्यूडी, सीपीए (capital project administration), नगर निगम के अधिकारी, पीएस नगरीय प्रशासन और भोपाल कलेक्टर (bhopal collector) मौजूद थे।

सड़कों की जिम्मेदारी एक या दो एजेंसी के पास हो

सीएम ने कहा कि मुझे कोई एक्सक्यूज नहीं चाहिए, सड़कों के गड्ढे खत्म होने चाहिए। भोपाल की सड़कों की जिम्मेदारी एक या दो एजेंसी के पास हो, ढेर सारी एजेंसी की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि परंपरा बदल दो, आज तत्काल प्रभाव से सीपीए खत्म, कोई सीपीए (राजधानी परियोजना प्रशासन) की जरूरत नहीं है।

विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे सवाल

MP की राजधानी और झीलों की नगरी भोपाल की 50 फीसदी सड़कें बारिश की वजह से बदहाल हो गई हैं। ऐसी कोई सड़क नहीं जिनमें गड्‌ढों न हो या फिर उन पर धूल के गुबार न उड़ रहे हों। वहीं बारिश होते ही सड़कों पर कीचड़ फैला जाता है। भोपाल की बदहाल सड़कों पर हाल ही में विपक्ष ने भी सवाल उठाए थे।

Bhopal News CM Shivraj सीएम शिवराज सिंह The sootr news भोपाल सड़क एमपी सड़क