बाढ़ पर सरकार एक्टिव: शिवराज बोले- रेस्क्यू ऑपरेशन ने कई जानें बचाईं, अभी चुनौती बड़ी

author-image
एडिट
New Update
बाढ़ पर सरकार एक्टिव: शिवराज बोले- रेस्क्यू ऑपरेशन ने कई जानें बचाईं, अभी चुनौती बड़ी

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट बैठक से पहले शुक्रवार को बाढ़ प्रभावित जनता के लिए संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'लड़ाई बड़ी लेकिन चिंता न करें, हमारी सरकार जनता राहत देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। हर संभव उपाय हम करेंगे, परिश्रम की पराकाष्ठा हम करेंगे, प्रयत्नों की परिसीमा करेंगे।' सीएम ने कहा, 'जिनके घर बाढ़ में टूट या गिर गये हैं, उनके मकान तत्काल तो नहीं बन सकते हैं। मेरे मन में खयाल आ रहा है कि ऐसे परिवारों को 6 हजार रुपये किराये के रूप में दे दिया जाये, तो उनकी व्यवस्था ठीक हो सकती है।'

हरसंभव मदद का भरोसा

मुख्यमंत्री ने कहा, 'अपनी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को हम फिर से सक्रिय करेंगे और बाढ़ प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए उनसे सहयोग लेंगे। स्वयंसेवी संस्थाओं, दानदाताओं, राजनीतिक दलों से भी हम अपील करेंगे कि विपदा की इस घड़ी में प्रभावितों की हरसंभव मदद करें।' उन्होंने कहा, 'चुनौती बड़ी है लेकिन उससे बड़ा हमारा हौंसला है। जैसे-जैसे परिस्थितियां सामान्य होंगी, सर्वे का कार्य शुरू किया जाएगा। कई जगह घरों और फसलों का नुकसान है। अनाज के वितरण की व्यवस्था के तहत प्रभावित हर परिवार को 50 किलो राशन देने की व्यवस्था करेंगे।' 

जान बचाने में हम सफल हुए: सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमारा इंफ्रास्ट्रक्टर तबाह औऱ बर्बाद हो गया, बिजली, बिजली के सब स्टेशन, बिजली के खंभे, टेली कम्यूनिकेश की सब व्यवस्था, सड़के, पुल, भयानक तबाही है। संतोष इस बात का है समय रहते हमने रेस्क्यू ऑपरेशन किये। मैं आज इस बैठक में धन्यवाद देना चाहता हूं, अपनी एयरफोर्स को, अपनी आर्मी को, एनडीआरफ की टीम को, एसडीआरएफ की टीम को, पुलिस को, हमारे प्रशासन के साथियों को, और मेरे प्रभारी मंत्रियों को भी। हम सबने प्रयत्न किया तो हमने जाने नहीं जाने दी। हमारी पहली प्राथमिकता थी इंसानी जाने हम बचा लें, उसमें हम सफल हुए हैं।''

मध्य प्रदेश बाढ़ चंबल शिवराज सिंह चौहान ग्वालिय