बजट में MP: शिवराज बोले- आशाओं का बजट, कमलनाथ के सवाल और दिग्गी का तंज

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
बजट में MP: शिवराज बोले- आशाओं का बजट, कमलनाथ के सवाल और दिग्गी का तंज

भोपाल. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आम बजट पेश किया। बजट (Budget) को लेकर मध्यप्रदेश के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आना शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे आम आदमी की आशाओं और उम्मीदों का बजट बताते हुए कहा कि अधोसंरचना यानी इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 35 प्रतिशत राशि दी गई है। इससे नौकरियां और रोजगार बढ़ेगा। वहीं, बजट को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath on budget) ने कई सवाल दागे हैं। उन्होंने कहा कि बजट महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा और एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इधर, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay singh on budget) ने भगवान राम की कर नीति की एक कविता शेयर कर सरकार पर तंज कसा है। 



शिवराज बोले- MP को बड़ी सौगात: सीएम ने कहा कि इस बजट के जरिए मध्य प्रदेश को तो बड़ी सौगात मिली है। नदी जोड़ो प्रोजेक्ट के अंतर्गत केन और बेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि खर्च की जाएगी। हमारा बुंदेलखंड बदल जाएगा। सीएम ने पीएम आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के तहत 80 लाख आवास के निर्माण की घोषणा का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में गरीब, कमजोर वर्ग के 'अपने घर' का सपना साकार हो रहा है। गरीब परिवार भी पक्के मकान में सम्मान का जीवन जी रहे हैं।




— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 1, 2022



झूठे सपनों का बजट: PCC चीफ कमलनाथ ने कहा कि 7 वर्ष बाद बाद भी अगले 25 वर्ष के झूठे सपने दिखाए जा रहे हैं। जनता को आज पेश आमबजट से बेहद निराशा हुई है और यह बजट जनता के साथ छलावा साबित हुआ है। किसानों, युवाओं, महिलाओं, नौकरीपेशा वर्ग, मध्यम वर्ग किसी के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। यह बजट किसान विरोधी, युवा विरोधी, आमजन विरोधी है। जो थोड़ी बहुत घोषणाए बजट में की गई है। वह आगामी पांच राज्यों के चुनावों को देखते हुए ही की गई है।



कमलनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार का आज पेश आम बजट पूरी तरह से निराशाजनक साबित हुआ है। महज आंकड़ों की बाजीगरी से भरा और एक बार फिर झूठे सपने दिखाने वाला साबित हुआ है। इस बजट में किसी भी वर्ग के लिए कुछ नहीं है। आमजन इनकम टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाने की मांग बड़े लंबे समय से कर रहे थे लेकिन कोई राहत नहीं दी गई। तीन कृषि कानून रद्द होने के बाद किसान MSP पर गारंटी की मांग कर रहे थे। लेकिन एमएसपी की गारंटी पर इस बजट में कोई बात नहीं। 7 वर्ष पूर्व दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का सपना दिखाने वाले अभी भी 60 लाख नई नौकरियों सृजित करने के झूठे सपने दिखा रहे हैं…?




— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 1, 2022



दिग्गी का तंज: पूर्व सीएम दिग्विजय ने एक कविता पोस्ट कर केंद्र सरकार पर तंज कसा।




— digvijaya singh (@digvijaya_28) February 1, 2022


Nirmala Sitharaman budget Ken-Betwa Link Project Budget 2022 Digvijay singh on budget kamalnath on budget shivraj on budget Budget for bundelkhand Budget for mp budget for madhya pradesh बजट में MP को सौगात mp leader budget reaction