CM की आपात बैठक : शादियों में सीमित होंगे मेहमान, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

author-image
एडिट
New Update
CM की  आपात बैठक : शादियों में सीमित होंगे मेहमान, जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

भोपाल. मध्य प्रदेश में बीते  24 घंटे में 594 कोरोना के केस मिले हैं। कोरोना के केस मिलने के बाद प्रदेश में ऐक्टिव केसों की संख्या 1544 हो गई है। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए CM शिवराज (CM shivraj singh Chauhan) में मेहमानों की संख्या सीमित करने का फैसला लिया गया है। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंगर(Vishwas sarang) हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर मौजूद रहे। (CM emergency meeting on COVID)



क्या-क्या होंगे बदलाव : प्रदेश सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सख्ती बढ़ा दी है। अब विवाह समारोह में 250 लोग ही शामिल हो पाएगें। प्रदेश सरकार ने बड़े मेलों के आयोजन पर भी रोक लगा दी है। नए फैसले के अनुसार उठावना और अंतिम संस्कार में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी। स्कूल यथावत 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे। 




नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी : बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (night curfew) जारी रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) का सभी को पालन करना होगा। साथ ही सरकार का कहना है कि रोगियों की संख्या बढ़ेगी, तो सरकार बैड की संख्या भी बढ़ाएगी। सरकार ने अफसरों को ब्लाक स्तर पर कोवीड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं।


CM Shivraj Singh Chauhan Minister Vishwas Sarang covid cases covid guidline protocol for covid night curfew in Madhya pradesh CM emergency meeting on COVID covid care centre.