भोपाल. मध्यप्रदेश में उपचुनाव (By Election) के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। 27 अक्टूबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने एक सभा को संबोधित करते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) के और विधायक राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें पार करने से रोक दिया है। खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha) की एक गुर्जर (Gurjar) बहुल सीट पर प्रचार के दौरान सीएम ने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह है। मैंने सुना है कि सचिन पायलट (Sachin Pilot) यहां चुनाव प्रचार के लिए आ रहे हैं। लेकिन वह भी कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं।
मैंने बिड़ला से कहा था ध्यान से सोचना- CM
रैली में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के चार विधायक अभी भी BJP में शामिल होने के लिए तैयार हैं। जितने भी लोग हैं, वह कांग्रेस में नहीं रहना चाहते हैं। जब सचिन बिड़ला BJP में शामिल हो रहे थे, मैंने उनसे (बदलने से पहले) ध्यान से सोचने और वापस जाने के लिए कहा, लेकिन बिड़ला ने कहा कि वह वहां कांग्रेस में क्या करेंगे।
BJP में शामिल होने वाले 27वें MLA
वह मार्च 2020 के बाद से BJP में शामिल होने वाले 27वें कांग्रेस विधायक बने। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) गुट के विधायक बीजेपी में शामिल हुए थे, तब प्रदेश में कमलनाथ (Kamalnath Govt) सरकार गिर गई थी।