रीवा. सर्किट हाउस रेप कांड के आरोपियों के घरों पर अब सीएम शिवराज (cm shivraj) का बुलडोजर (bulldozer) चलेगा। सीएम शिवराज ने मंच से ही एडीजी, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी को सख्त निर्देश दिए हैं, कि राजनिवास दुष्कर्म कांड (Raj Niwas rape case) से जुड़े सभी अपराधियों को जमींदोज कर दिया जाए। सीएम शिवराज ने कहा कि चाहे कोई भी हो हमारी बेटियों पर बुरी नजर उठाएगा तो बख्शा नहीं जाएगा, ऐसे गुंडे और बदमाशों को पूरी तरह कुचल दिया जाएगा। सीएम शिवराज ने अधिकारियों से ये भी कहा कि अपराधी के नाम राजनिवास किसके कहने पर आवंटित किया गया। उसका पता लगाएं, उसे भी नहीं छोड़ा जाएगा।
रीवा के राजनिवास रेप कांड पर मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj ने मंच से कलेक्टर, एसपी व आईजी को आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। यह भी पता लगाने को कहा कि आरोपियों को किसके कहने पर राजनिवास में रुकने दिया। #MadhyaPradesh @CMMadhyaPradesh @JansamparkMP @BJP4MP pic.twitter.com/2OVKKTkfdb
— TheSootr (@TheSootr) March 30, 2022
सर्किट हाउस में रेप कांड: एक किशोरी ने कथावाचक महंत सीताराम दास पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वह बड़ी गद्दी का महंत है। बाबा ने रीवा के सबसे पॉश इलाके सर्किट हाउस में अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी बाबा के चेले को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही बाबा फरार है। बता दें कि आरोपी महंत सीताराम दास एक अप्रैल से शुरू होने वाले हनुमान कथा में शामिल होने के लिए रीवा आया था।
ये भी पढ़ें... कौन है रेप का आरोपी महंत सीताराम? लड़की संग तस्वीरें वायरल; हत्या का है आरोप