/sootr/media/post_banners/3ee267bcc4086ee4a77c29c5e36fccf2dbcd947d0008895effd9dd8725e1590e.jpeg)
भोपाल. मध्यप्रदेश में प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित हुई हैं। इन परीक्षाओं में पेपर लीक होने का आरोप लगा है। उम्मीदवारों ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पेपर रद्द किया जाए। इस पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आई है। शिवराज सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह ने कहा है कि परीक्षा नियम अनुसार समय पर आयोजित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने आगे कहा कि प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षाएं निरस्त नहीं हुई हैं। उन्होंने सूचना को निराधार बताया है। मंत्री परमार ने बयान में कहा कि परीक्षा निरस्त करने संबंधी खबर झूठी है।
प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ग-3 की परीक्षाएं निरस्त होने संबंधी खबर भ्रामक और झूठी है। अफवाहों पर ध्यान न दे। परीक्षा नियम अनुसार समय पर आयोजित की गई है। सभी अभ्यर्थियों को सफल होने के लिए शुभकामनाएं।
— इन्दरसिंह परमार (@Indersinghsjp) March 29, 2022
प्रश्नपत्र लीक: मध्यप्रदेश (MP) में फिर एक भर्ती परीक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षक पात्रता परीक्षा (MP TET 2022) देने वाले छात्रों का आरोप है कि 25 मार्च को हुई परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हो चुका था। दरअसल ग्वालियर में रहने वाले मदन मोहन नामक युवक ने भोपाल में हुए टीईटी के पेपर को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मदनमोहन का कहना है कि धौलपुर जा रहे एक शख्स ने उसे लाखों रुपए देने पर टीईटी की परीक्षा में पास करवाने और पेपर लीक कर देने की बात भी कही।
कई सालों से मेहनत कर रहे छात्रों में बढ़ी बेचैनी: मदन मोहन के आरोपों के बाद अब सालों से शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में बैचेनी बढ़ गई है। भोपाल में रहने वाले चेतन भी उन लाखों छात्रों में से एक हैं, जो कई सालों से इस परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए थे। अब चेतन को डर सता रहा है कि यदि सही में पेपर लीक हुआ है तो उनकी 5 साल की मेहनत कहीं बेकार न चली जाए। चेतन अब मामले की गंभीरता से जांच या परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। चेतन की मानें तो वर्ग-3 की शिक्षक पात्रता परीक्षा पूरे 10 साल के बाद हो रही है। ऐसे में लगातार घरवालों का भी दबाव है कि वह किसी और नौकरी की तलाश करे।