New Update
/sootr/media/post_banners/d830535365de678f8c3c1a00d2cb5041595fd35a9fd7e27cd5b97eefdb403e17.jpg)
BHOPAL. दो दिन पहले भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को जब सीएम शिवराज सिंह चौहान स्टेट हैंगर छोड़ने पहुंचे तो एक फोटो सामने आया... फोटो में गृहमंत्री अमित शाह, सीएम शिवराज, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा नजर आ रहे हैं... फोटो में शिवराज हाथ बांध कर खड़े थे... फोटो ने सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी सुर्खियां बटोरी...उधर कांग्रेस ने भी इस फोटो को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसा....कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सीएम शिवराज की इस फोटो को ट्वीट कर तंज कसते हुए लिखा- देख रहे हो बिनोद..कैंसे सहमे हुए खड़े हैं...