भोपाल. दिवाली पर लक्ष्मीपूजन (Lakshmi Pooja) कर सुख समृद्धि की कामना की जाती है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने भी घर में लक्ष्मीपूजन किया। इस पूजन में शिवराज ने लक्ष्मी जी से क्या मांगा इसका खुलासा खुद उन्होंने उज्जैन (Ujjain) में किया। सीएम ने कहा कि मैं रात भर लक्ष्मी जी से यही प्रार्थना करता रहा कि मैया ये 4400 करोड़ रुपए दिए हैं। इसकी कहीं से भरपाई करवा देना। नहीं तो कैसे चलाऊंगा, मैं कुछ छुपाता नहीं हूं। मैंने आधी रात को कमल पुष्पों से खजाने के लिए मैय्या की पूजा की है। मुझे पता है कुछ न कुछ तो जुगाड़ होगी।
पेट्रोल पर टैक्स घटाने से गणित बिगड़ा
दिवाली से पहली केंद्र सरकार ने डीजल पर 10 रुपए और पेट्रोल पर 5 रुपए घटाए हैं। इसके बाद राज्य सरकारों ने भी टैक्स की कटौती की है। सीएम ने कहा कि 'पहले प्रधानमंत्री जी ने डीजल और पेट्रोल (Diesel Petrol Rate) पर राहत दी। फिर मामा ने भी तय किया कि 7 रुपए डीजल और 7 रुपए पेट्रोल सस्ता कर देते हैं। आपको 17 रुपए लीटर का फायदा हुआ है लेकिन 4400 करोड़ का झटका प्रदेश सरकार को लगा है।' इसी 4400 करोड़ की भरपाई के लिए सीएम ने लक्ष्मी जी से प्रार्थना की थी।
महाकल मंदिर पहुंचे थे शिवराज
दिवाली के दूसरे दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे शिवराज अंकुर अभियान के वॉलिंटियर्स को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना के साथ गोवर्धन पूजा भी की। इसी दौरान सीएम ने दिवाली पूजन का यह राज खोला है।