विवाह योजना की राशि बढ़ी, तीर्थ यात्रा फिर से शुरू; जानें CM शिवराज के ऐलान

author-image
एडिट
New Update
विवाह योजना की राशि बढ़ी, तीर्थ यात्रा फिर से शुरू; जानें CM शिवराज के ऐलान

भोपाल. शिवराज कैबिनेट का पचमढ़ी में दो दिवसीय मंथन शिविर हुआ। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई ऐलान किए हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस स्कीम के अंतर्गत मिलने वाली 51 हजार रुपए की राशि को बढ़ाकर 55 हजार रुपए करने का कैबिनेट ने फैसला लिया है। इसके अलावा 18 अप्रैल से तीर्थ दर्शन यात्रा फिर से शुरू हो रही है। साथ ही सीएम ने बताया कि हमने तय किया है कि पुलिस की भर्ती में 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 50 प्रतिशत अंक दौड़ भाग के रहेंगे। दरअसल, कोरोना की वजह से सरकार की कई स्कीम्स रूकी हुई थी। कैबिनेट ने 27 फरवरी को इन्हें दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। 







— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 27, 2022





पढ़िए सीएम शिवराज के बड़े ऐलान....







  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना 21 अप्रैल से दोबारा शुरू की जा रही है। कैबिनेट ने इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली राशि को 51 हजार रुपए से बढ़ाकर 55 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है।



  • 1 जून से मध्यप्रदेश की धरती पर साइबर तहसील की स्थापना कर दी जाएगी। बिना तहसील जाए ही घर बैठे नागरिकों के नामांतरण जैसे कार्य हो सकेंगे। 


  • कैबिनेट ने फैसला लिया है कि शहरों में लगभग 25 हजार की आबादी पर एक मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोला जाएगा। एक वर्ष में सभी नगरीय निकायों में ऐसे क्लिनिक खोल दिए जाएंगे।


  • शिवराज कैबिनेट 2 मई से 'लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0'  का शुभारंभ करने जा रही है। इसके अंतर्गत बेटियों की उच्च शिक्षा, स्वावलंबन और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे। 


  • पुलिस की भर्ती में कैबिनेट ने तय किया है कि 50 प्रतिशत अंक लिखित परीक्षा और 50 प्रतिशत अंक दौड़ भाग के रहेंगे।


  • सहकारिता के माध्यम से रोजगार देने के लिए अलग-अलग सेक्टर के महासंघ गठित हो रहे हैं, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाने का कैबिनेट ने फैसला लिया है। ताकि रोजगार के अवसर और बढ़ सकें। टूरिज्म के माध्यम से भी रोजगार बढ़ाने पर चर्चा हुई है। 


  • कैबिनेट ने युवाओं को मध्यप्रदेश की सीमाओं पर भेजकर उनमें देशभक्ति का भाव जगाने के लिए हमने 'मां तुझे प्रणाम' योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। 


  • मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना पुनः प्रारंभ कर रहे हैं। 18 अप्रैल को पहली ट्रेन काशी विश्वनाथ के लिए रवाना होगी, जिसमें मंत्री परिषद के सदस्य भी बुजुर्गों के साथ यात्रा करेंगे। सीएम ने बताया कि पास के स्थानों पर बस, दूरस्थ स्थलों पर वायुयान से भी हम बुजुर्गों को यात्रा कराने पर विचार कर रहे हैं। 


  • इंसानों के लिए हमने टेलीमेडिसिन की व्यवस्था की है। इसी तरह पशुओं और फसलों के लिए भी टेलीमेडिसिन की व्यवस्था लागू करने की योजना हमने बनाई है। 






  • CM राइज स्कूल 13 जून से होंगे शुरू, पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पढ़ेंगे बच्चे 



    CM Shivraj Shivraj Cabinet CM Rise School Pachmarhi LADLI LAXMI YOJANA police recruitment kanya vivah yojana विवाह योजना teerth yatra cyber tehsil Sanjeevani Clinic