JABALPUR:सीएम शिवराज ने मांगा जनता से समर्थन, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए किया रोडशो

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:सीएम शिवराज ने मांगा जनता से समर्थन, बीजेपी प्रत्याशियों के लिए किया रोडशो

Jabalpur. गुरूवार की सुबह पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के जबलपुर आगमन के बाद शाम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी जबलपुर पहुंचकर रोड शो किया। अपने तय कार्यक्रम से डेढ़ घंटा विलंब से पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 7 बजे कांचघर इलाके से अपना रोड शो शुरू किया और जनता का अभिवादन कर बीजेपी को मौका देने की अपील की। 





3 विधानसभा क्षेत्रों में रोडशो




अपने तय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैंट, पूर्व विधानसभा क्षेत्र से रोड शो की शुरूआत की और उत्तर-मध्य और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्डों में रोड शो के जरिए पहुंचे।        





 हर वार्ड के प्रत्याशी को रथ पर मिली जगह                    



 सीएम के रोड शो का काफिला जिस वार्ड में एंट्री लेता उस वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी को सीएम के साथ रथ में जगह दी गई। इस दौरान जगह-जगह सीएम का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्वागत भी किया। 


जबलपुर BJP रोडशो बीजेपी Jabalpur जबलपुर न्यूज़ CM Jabalpur News सीएम शिवराज Road Show SHIVRAJ SINGH