Bhopal. मैं जल्द ही भोपाल में ठेला लेकर निकलने वाला हूं। इस दौरान में बच्चों के लिए घर घर जाकर खिलौने कलेक्ट करुंगा। आप लोग भी अपने अपने जिले में ऐसा नवाचार करें। सड़क पर बच्चे भीख मांगते हुए नहीं दिखना चाहिए। इसके लिए कलेक्टर अपने जिले में व्यवस्था करें। यह बात सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) ने शुक्रवार को सुबह भिंड और सीधी के कलेक्टर्स से कही।
ऐसा काम करें, जिसे लोग करें याद
दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी सुबह सुबह अधिकारियों के साथ बैठक में की। सीएम शुक्रवार को भिंड और सीधी जिले के अधिकारियों से उनके जिले को लेकर बात की। इस दौरान भिंड में जल जीवन मिशन योजना के काम में देरी होने पर सीएम ने भिंड कलेक्टर को फटकार लगाई। कलेक्टर ने सीएम ने कहा कि, भिंड में खारे पानी ज्यादा मात्रा में है। इस पर सीएम शिवराज ने कहा कि, आप पेयजल की स्थिति को एक टास्क के रूप में लें, और भिंड में खारे पानी के स्थान पर मीठा पानी कैसे उपलब्ध हो, यह काम करके दिखाए। सीएम ने कलेक्टर से कहा कि, आप कुछ ऐसा काम करके जाए, जिससे यह जिला आपको हमेशा याद रखे।
अफसरों की करें रैंकिंग करें
भिंड में शादी विवाह समारोह में होने वाले हर्ष फायरिंग को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हर्ष फायर कई बार लोगों की मौत का कारण बनते हैं। इसके बारे में भी लोगों में अवेयरनेस करें। कलेक्टर के पास फ्री हैंड है। जो नीचे गड़बड़ कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें। दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। कलेक्टर अफसरों की रैंकिंग करे। जो अच्छा काम कर रहा है, उसे प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल की क्या स्थिति है? कितनी तैयारी हो गई है इसकी रिपोर्ट भेजें।
पैसे मांगने पर सीधे बर्खास्त करें कलेक्टर
सीधी जिले के अधिकारियों से मुखातिब होते हुए सीएम शिवराज ने कलेक्टर से पूछा कि, आपके जिले से क्यों बच्चों का सिलेक्शन नीट या क्लैट जैसी परीक्षाओं में सिलेक्शन नहीं हो पाता है। इसके लिए बच्चों को गाइड करने की व्यवस्था करें। सीएम ने कलेक्टर से कहा कि, आवास आवंटन में कोई पैसे मांगे तो उसको तुरंत बर्खास्त करें। सीएम ने सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों का निराकरण न होने पर नाराजगी जताई। साथ ही उन्होने कहा कि, इसकी रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भेजें।