भोपालः ठेला लेकर अशोका गार्डन जाएंगे CM शिवराज, बच्चों के लिए मांगेंगे खिलौने

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
भोपालः ठेला लेकर अशोका गार्डन जाएंगे CM शिवराज, बच्चों के लिए मांगेंगे खिलौने

bhopal. सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को राजधानी भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलेंगे। इस दौरान सीएम शिवराज आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने कलेक्ट करेंगे। सीएम उन बच्चों के लिए लोगों से खिलौने-कॉमिक्स और खेलकूद का सामान मांगेंगे। दरअसल आंगनबाड़ी के बच्चों के कुपोषण की परेशानी से निपटने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ समय पहले किसानों से अपील की थी। किसानों को उनकी इच्छा अनुसार गेहूं का दान मांगा था जिसमें कई किसानों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। अब सीएम मंगलवार को इन आंगनबाड़ी के बच्चों के उनके मनोरंजन और पढ़ाई की सामग्री को इकट्ठा करने निकल रहे हैं। इस बार सीएम ने इसके लिए शहर के लोगों से खिलौने दान देने की उम्मीद की है। 



भोपाल के अशोका गार्डन जाएंगे



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इस अभियान की शुरुआत राजधानी के अशोका गार्डन इलाके से करेंगे। इसको लेकर सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की थी। इस दौरान इसकी रुपरेखा तैयार की गई थी। 




 


भोपाल न्यूज Thala Bhopal News मध्यप्रदेश न्यूज Toys ठेला खिलौने अपील सीएम शिवराज Madhya Pradesh News CM Shivraj Appeal