Bhopal : सीएम शिवराज बोले - भोपाल की मालती राय और ग्वालियर की सुमन शर्मा जमीन से जुड़ीं, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
Bhopal : सीएम शिवराज बोले - भोपाल की मालती राय और ग्वालियर की सुमन शर्मा जमीन से जुड़ीं, कांग्रेस के पास कार्यकर्ता ही नहीं

Bhopal. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 16 सीटों के लिए महापौर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापौर के हर एक प्रत्याशी की खूबियों के बारे में बताया है। सीएम शिवराज ने बीजेपी को सबसे अलग पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि ये पार्टी विथ द डिफरेंस है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में भी उम्मीदवार चयन के लिए गाइडलाइन तय की। कुछ मापदंड निर्धारित किए और उनके अनुसार ही कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया। एक व्यक्ति, एक पद तय करने वाली बीजेपी अकेली पार्टी है जिसने ये तय किया कि विधायक हैं तो महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे जबकि विधायक को महापौर का टिकट देना आसान होता है।





सीएम शिवराज ने गिनाई हर प्रत्याशी की खूबियां







  • भोपाल की मालती राय और ग्वालियर की सुमन शर्मा जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता।



  • जबलपुर के डॉक्टर जितेंद्र जामदार चिकित्सक और समाजसेवी।


  • सतना योगेश ताम्रकार और बुरहानपुर की माधुरी पटेल प्रतिष्ठित व्यवसायी।


  • इंदौर के पुष्यमित्र भार्गव श्रेष्ठ अधिवक्ता।


  • रतलाम के प्रहलाद पटेल जैसे युवा, जागृत समाजसेवी किसान।


  • मुरैना की मीना जाटव रहीं हैं आंगनवाड़ी।


  • सागर की संगीता तिवारी समाजसेवी।


  • रीवा के प्रबोध व्यास सामान्य कार्यकर्ता से महापौर के पद तक पहुंचे।


  • सिंगरौली के चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा समर्पित कार्यकर्ता।


  • कटनी की ज्योति दीक्षित शिक्षिका और समाजसेवी।


  • छिंदवाड़ा के अनंत धुर्वे प्रशासनिक अधिकारी थे और कुशल प्रशासकीय क्षमता के धनी।


  • खंडवा की अमृता यादव उच्च शिक्षित समर्पित कार्यकर्ता।


  • उज्जैन के मुकेश टटवाल और देवास की गीता अग्रवाल सालों से पार्टी के कार्यकर्ता और समाजसेवी।






  • कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं-सीएम शिवराज





    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का ही अभाव है या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या तो कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं है। कई जगह विधायक ही लड़ा दिए हैं।



    Malti Rai बीजेपी प्रत्याशी mayor BJP candidates मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की खबरें MP Bhopal खूबियां merits भोपाल महापौर CONGRESS मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव CM Shivraj Suman Sharma urban body elections MP News