/sootr/media/post_banners/5c88b792f7d1cb2ed70a33f9358c1fe0945fd5f5f2bbc54a0cfa859f2a4d0f19.jpeg)
Bhopal. मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी 16 सीटों के लिए महापौर के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महापौर के हर एक प्रत्याशी की खूबियों के बारे में बताया है। सीएम शिवराज ने बीजेपी को सबसे अलग पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि ये पार्टी विथ द डिफरेंस है। बीजेपी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में भी उम्मीदवार चयन के लिए गाइडलाइन तय की। कुछ मापदंड निर्धारित किए और उनके अनुसार ही कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया। एक व्यक्ति, एक पद तय करने वाली बीजेपी अकेली पार्टी है जिसने ये तय किया कि विधायक हैं तो महापौर का चुनाव नहीं लड़ेंगे जबकि विधायक को महापौर का टिकट देना आसान होता है।
सीएम शिवराज ने गिनाई हर प्रत्याशी की खूबियां
- भोपाल की मालती राय और ग्वालियर की सुमन शर्मा जमीन से जुड़ी कार्यकर्ता।
कांग्रेस के पास कार्यकर्ता नहीं-सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कार्यकर्ताओं का ही अभाव है या तो कार्यकर्ता नहीं हैं या तो कार्यकर्ताओं की इज्जत नहीं है। कई जगह विधायक ही लड़ा दिए हैं।