New Update
/sootr/media/post_banners/7f2ede5b1614e7344dbbbc6372d4224175ce114a1f78eeb77e3aaa504ffa9d6c.jpg)
BHOPAL । भोपाल के प्रशासन अकादमी में सिविल सर्विसेस डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अधिकारी शामिल हुए। 21 अप्रैल को हर साल सिविल सेवा दिवस मनाया जाता है। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा. मेरा लंबा अनुभव रहा है सिविल सेवा के अधिकारियों के साथ काम करने का। मैं इस मौके पर सभी सिविल सेवकों को शुभकामनाएं देता हूं।