रायसेन हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे CM, मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता

author-image
एडिट
New Update
 रायसेन हिंसा के पीड़ितों से मिलने पहुंचे CM, मृतक के परिवार को दी आर्थिक सहायता

रायसेन. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिलवानी तहसील के चंद्रपुरा पहुंचे। पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हुआ था। इस विवाद में राजू आदिवासी की मौत हो गई थी। 22 मार्च को सीएम ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी। वहीं मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए मृतक की पत्नी को 5 लाख रुपए और उसके बुजुर्ग पिता को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की। वहीं मृतक की पत्नी और बुजुर्ग पिता के लिए अलग-अलग मकान बनाने की घोषणा भी की।



मृतक की स्मृति में लगाया आम का पौधा: मुख्यमंत्री शिवराज ने मृतक राजू की स्मृति में उसके घर के आंगन में आम का पौधा लगाया। वहीं सीएम ने मृतक राजू के तीनों बच्चों को 2-2 हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गंभीर घायलों का मुफ्त इलाज कराने के साथ ही 2-2 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की और प्रत्येक घायल को 50-50 हजार रुपए देने का ऐलान किया।



मुख्यमंत्री ने ये कहा:  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा कि जब मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, तब कहा था कि या तो डाकू रहेंगे या फिर मैं, लेकिन आज प्रदेश में एक भी डाकू नहीं बचा है। मैं आज यहां चंद्रपुरा खमरिया में आया हूं और पीड़ित परिवार से मिला हूं। वह लोग थोड़े डरे हुए हैं। मैंने उनसे कहा है कि मैं उनके साथ हूं और किसी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। मेरे साथ पूरी सरकार उनके साथ है और प्रशासन भी उनके साथ खड़ा है। किसी भी अपराधी को हक नहीं है कि किसी गरीब को जीने नहीं दे। मैं सभी गुंडों और अपराधियों से कहना चाहूंगा कि तुम्हारे मकान तुड़वाकर मैदान बना दूंगा। अब अपराधियों की खैर नहीं है। 


मुख्यमंत्री Raisen राजू आदिवासी रायसेन Raju Adivasi चंद्रपुरा आर्थिक सहायता शिवराज सिंह चौहान Chandrapura Chief Minister financial assistance SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
Advertisment