GWALIOR: आधी रात को ग्वालियर आये सीएम, चुनाव का फीडबैक लिया, सुबह महोगनी का पौधा रोपा

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR: आधी रात को ग्वालियर आये सीएम, चुनाव का फीडबैक लिया, सुबह महोगनी का पौधा रोपा

GWALIOR News.  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह देर रात सड़क मार्ग द्वारा मुरैना से ग्वालियर पहुंचे । उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा भी थे । सबको रात को ही भोपाल लौटना था लेकिन कार्यक्रम बदला । दोनो मुरार स्थित वीआईपी सर्किट हाउस पहुंचे । वहां पहले दोनो ने भोजन के साथ गुफ्तगू की ।





वी डी ने लिया फीडबैक





इसके बाद वीडी शर्मा ने जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी और मेयर चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े सभी प्रमुख नेताओं से फीड बैक लिया। स्थानीय नेताओं ने उन्हें बताया कि पार्टी चुनाव में अच्छे परिणाम लेकर आएगी ।  सूत्रों की मानें तो इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने अफसरों से भी अनौपचारिक तौर पर फीड बैक लिया लेकिन वहां से कशमकश की जानकारी मिली। बाद में सुबह सीएम ने पार्टी के कुछ नेताओं से भी चुनाव को लेकर चर्चा की और जानकारी हासिल की लेकिन वे बोले कुछ नहीं।





सर्किट हाउस पर रोपा पौधा







 शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर प्रवास के दौरान मुरार सर्किट हाउस में पौधारोपण किया । उन्होंने महोगनी के पौधे रोपे। इस अवसर पर सांसद  बी डी शर्मा व  विवेक नारायण शेजवलकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधरोपण के दौरान कहा कि हम सभी को इस बरसात में अधिक से अधिक पौधारोपण करना है, जिससे हमारा ग्वालियर हरा भरा शहर बना रहे। मोहगनी पेड़ की लकड़ी से पानी के जहाज, नाव, फर्नीचर, सजावटी सामान आदि बनाये जाते हैं। साथ ही  इस पेड़ की पत्तियाँ कैंसर, डायबिटीज, हाइपर टेंशन, जैसी बीमारियों के इलाज में उपयोगी हैं । इस पेड़ से निकलने वाले तेल से मच्छर नहीं पनपते  हैं। मोहगनी का पौधा 12 साल में पूरा परिपक्व हो जाता है। पंजाब  में किसानों ने इन्ही पेड़ों को रोजगार का जरिया बना लिया है। नगर निगम ने 1500 पौधे मंगवाए हैं, जिन्हें सभी जगह रोपा जाएगा।





मुरैना से लौटे थे सीएम





सीएम और बीजेपी अध्यक्ष रविवार को मुरैना गए थे। वहां मेयर और पार्टी के पार्षद पद के प्रत्याशियों के समर्थन में उन्होंने संभाएँ की और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ रोड शो करने के बाद वे रात को ग्वालियर लौटे थे। रात्रि  विश्राम के बाद वे शर्मा के साथ आज सुबह प्लेन से बुंदेलखंड के दौरे पर निकल गए।



भोपाल Bhopal बीजेपी Chief Minister SHIVRAJ SINGH शिवराज सिंह Gwalior ग्वालियर प्रदेश अध्यक्ष मुख्यमंत्री Campaign state president प्रचार