/sootr/media/post_banners/c615e44803913b86a1f763980c40e5562adb8e092b6bc0c542839bcc5598fadc.png)
दिल्ली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार 8 सितंबर को दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि प्रदेश के सांस्कृतिक और आवश्यक कामकाज करने के लिए भवन का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके अलावा पुराने भवन में दिल्ली में मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए रखा जाएगा।
पुराने भवन को किया जनता के नाम
मुख्यमंत्री ने ट्विट कर बताया कि दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन बनने के चलते पुराने मध्यप्रदेश भवन के हिस्से को मरीजों के परिवारजनों के लिए आरक्षित किया जाएगा। मध्यप्रदेश से इलाज के लिए आने वाले मरीजों के परिवारजनों के लिए यह जगह होगी। इससे उन्हें दिल्ली में इलाज के दौरान रुकने की कोई समस्या नहीं होगी।
चाणक्यपुरी क्षेत्र में बना भवन
दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में नए मध्यप्रदेश भवन करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए की लागत और करीब डेढ़ एकड़ क्षेत्र में बनने वाला है। इसका निर्माण भारत सरकार के उपक्रम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी एनबीसीसी (NBCC) कर रही है। इस भवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सुईट के अलावा दो VIP रूम, दो श्रेणी में 67 और 68 मिलाकर कुल 105 कमरे हैं। डोरमेट्रीज के अलावा कन्वेंशन कॉन्फ्रेंस और तीन मीटिंग हॉल, किचन एरिया एवं दो डिजाइनिंग हॉल रहेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश के नए भवन में आवासीय आयुक्त कार्यालय के साथ ही 24 स्टाफ क्वार्टर्स भी रहेंगे।
होंगे सांस्कृतिक आयोजन
नए मध्यप्रदेश भवन में मध्य प्रदेश की संस्कृति ,परंपराएं, मूल्य, आस्थाएं, महापुरुष, मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक महत्व, ऐतिहासिक नायक, प्राकृतिक सुंदरता (नेशनल पार्क), सांची, खजुराहो, मांडू , उज्जैन, ओम्कारेश्वर, अमरकंटक, ओरछा सहित महत्वपूर्ण स्थलों का दिग्दर्शन और समायोजन किया जाएगा।