GWALIOR News. नगर निगम चुनावो में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा मे भाषण देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक डायलॉग से मंच पर बैठे कई बीजेपी नेताओं के तो चेहरे उतर गए लेकिन सामने बैठी भीड़ खिलखिलाकर हँस पड़ी। उन्होंने कहाकि काँग्रेस साड़ियां बांटती है ,पैसे बांटती है । न मानो तो मंच पर बैठे मुन्नालाल गोयल से पूछ लो । यह सुन भीड़ जोर से हँस पड़ी । मंच पर बैठे गोयल का मुंह उतर गया क्योंकि वे पहले कांग्रेस में ही थे बाद में सिंधिया के समर्थन में विधायक पद छोड़ा था लेकिन जब उप चुनाव में बीजेपी से लड़े तो हार गए।
ग्वालियर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नगर निगम चुनावो के लिए प्रचार अभियान का आगाज़ करते हुए तीन चुनावी सभाओं को संबोधित किया इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर कमलनाथ दिग्विजय सिंह और ग्वालियर से कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी शोभा सिंह सिकरवार के पति कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार रहे । उन्होंने उन पर पैसे बांटने के गंभीर आरोप लगाएं ।
सीएम बोले, काँग्रेस प्रत्याशी साड़ी बांटता है
सीएम ने अपने संबोधन में कहा शिकारी आएगा दाना डालेगा लेकिन उसके दाने में फंसना नहीं है उसके बाद उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि कांग्रेस का प्रत्याशी आपको साड़ी बांट सकता है आपको पैसे बांट सकता है लेकिन आप को प्रलोभन में नहीं आना है और सिर्फ भाजपा को ही देना है।
दूसरी बार सतीश पर निशाना
बता दें यह दूसरा मौका है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पर निशाना साधा है। इससे पहले उन्होंने ग्वालियर में बीजेपी की महापौर पद की प्रत्याशी सुमन शर्मा के नामांकन भरने के दौरान सतीश सिकरवार पर चुनावों में धनबल का उपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए थे ।अब एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार पर जनता को पैसे बांटने और प्रलोभन देने के भरे मंच से आरोप लगाए हैं।