खंडवा: CM चुनावी सभा में कांग्रेस को लेकर बोले- हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डूबे

author-image
एडिट
New Update
खंडवा: CM चुनावी सभा में कांग्रेस को लेकर बोले- हम तो डूबे सनम, तुमको भी ले डूबे

भोपाल. शिवराज सिंह चौहान गुरुवार, 7 अक्टूबर को खंडवा पहुंचे। सीएम कि मौजूदगी में ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा लोकसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया। इसके बाद खंडवा के उत्कृष्ट स्कूल मैदान पर पहली चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच संभालते ही सीएम ने सीधे कांग्रेस पर कटाक्ष किए और कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है। राहुल गांधी की कांग्रेस में रहने का कोई धर्म नहीं है, हम तो डूबे सनम तुमको भी ले डूबे, राहुल कांग्रेस को डूबा कर मानेगे।

खंडवा में कोई नाराज नहीं

खंडवा लोकसभा सीट को लेकर काफी सस्पेंस था। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वर पाटिल के नाम पर मुहर लगा कर सब क्लियर कर दिया। अन्य कैंडिडेट्स को कण्ट्रोल में लेने के लिए मंच पर दिवंगत नेता नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष वर्द्धन का ध्यान रखने की बात कही। वहीं, मंच पर बैठी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस से भी बहन का नाता जोड़ते हुए राखी बंधवाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद लोगों के हाथ उठवाकर यह संकल्प भी दिलवाया कि नंदू भैया को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम यहां से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि ज्ञानेश्वर पाटिल सांसद बनेंगे तो वे नंदू भैया के अधूरे कामों को पूरा करेंगे। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि यहां किसी प्रकार की नाराजगी नहीं है।

महात्मा गांधी का सपना पूरा कर रहे राहुल

आजादी के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कांग्रेस खत्म कर दो, कांग्रेस का लक्ष्य था आजादी हासिल करना लक्ष्य पूरा हो गया, लेकिन नेहरु जी ने बात नहीं मानी। गांधी जी के आज्ञाकारी निकले राहुल बाबा वह कांग्रेस को खत्म करके ही मानेगे।

Shivraj Singh Chauhan शिवराज सिंह चौहान mp chunav सीएम Khandawa 7 अक्टूबर