EXAM: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, RGPV में ऑनलाइन होंगे एग्जाम

author-image
एडिट
New Update
EXAM: सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, RGPV में ऑनलाइन होंगे एग्जाम

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना को देखते हुए कॉलेज छात्रों के हित में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की परीक्षाएं ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। छात्रों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षाएं अब ऑनलाइन आयोजित होंगी।

समय पर होगी परीक्षा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद आरजीपीवी ने परीक्षा का कार्यक्रम को फिर से बनाना शुरू कर दिया है। अभी 10 दिसंबर से परीक्षा शुरू होना था। कुलपति सुनील कुमार ने बताया कि टाइम टेबल फिर से बनाया जा रहा है। अगले तीन दिन में कार्यक्रम को जारी कर दिया जाएगा। कुछ दिन परीक्षा अगे बढ़ सकती हैं, लेकिन यह समय पर ही संपन्न होंगी

ऑफलाइन एग्जाम का हुआ था विरोध

दरअसल, बीते दिनों  कई कॉलेज और विश्वविद्यालय ने ऑफलाइन एग्जाम का विरोध किया था।  उनका कहना था कि जब पूरे सेमेस्टर की पढ़ाई एवं क्लासेस ऑनलाइन मोड हुई और मिड टर्म एग्जाम भी ऑनलाइन ही आयोजित किए गए हैं तो परीक्षा भी ऑनलाइन ही करानी चाहिए लगातार विरोध और विवाद के चलते सीएम ने ऑफलाइन परीक्षा कराने के निर्देश दिए है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

announces RGPV CM conduct exam online SHIVRAJ SINGH CHOUHAN