शिवराज गोवा में बोले- मोदी सुपर ह्यूमन, अनंत शक्तियों के भंडार और ईश्वर के अंश

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
शिवराज गोवा में बोले- मोदी सुपर ह्यूमन, अनंत शक्तियों के भंडार और ईश्वर के अंश

देश के पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार के दौरान गोवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईश्वर का अंश हैं। महर्षि अरविंद ने जो कल्पना की थी कि व्यक्ति सुपर ह्यूमन बन सकता है और मोदी सुपर ह्यूमन हैं।



'मोदी में हैं भगवान के निशान': दाबोलिम विधानसभा क्षेत्र में बीजेबी की चुनावी रैली में सीएम ने कहा 'मैं नरेंद्र मोदी में देखता हूं। तो उनमें भगवान के निशान दिखते हैं। वह अनंत शक्तियों का भंडार है। एक व्यक्ति इतना काम कैसे कर सकता है? कांग्रेस ने इससे पहले वर्षों तक सरकार चलाई थी। क्या आप जहां भी गए थे वहां विकास कार्य थे? मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं एक मुख्यमंत्री और एक भाजपा कार्यकर्ता हूं। मैं जो दिल में महसूस करता हूं वह कह रहा हूं। यह सौभाग्य की बात है कि देश में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री है। उनका एक अविश्वसनीय व्यक्तित्व है।


— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 1, 2022



गोवा का फुल फॉर्म: मुख्यमंत्री चौहान ने इस दौरान गोवा का अर्थ भी बताया। G= Glorious, O= Outstanding, A= Awesome




— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 1, 2022



कांग्रेस ने कसा तंज: शिवराज के इस बयान पर मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने चुटकी ली है। पीसीसी अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने चौहान से कहा है कि 2014 के पहले मोदी के बारे में उनके क्या विचार थे, यह पीएम मोदी भी जानते हैं। उन्होंने कहा कि तंज कसा है कि कितनी भी तारीफ कर लें, कुर्सी ज्यादा दिन नहीं बचने वाली है। 


गोवा गोवा का अर्थ गोवा प्रचार मोदी की तारीफ सुपर ह्यूमन narendra modi super human Modi god नरेंद्र मोदी MP CM शिवराज सिंह चौहान SHIVRAJ SINGH CHOUHAN
Advertisment