/sootr/media/post_banners/6dcb07ed3a6a6527fe089c412ffd1a5f84f757e2875582a4126b3f49f99a7b46.jpeg)
GWALIOR.सागर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMHO) सागर से ग्वालियर आते समय रास्ते में ही हार्ट अटैक आया । वे उस समय कार ड्रायव कर रहे थे । उन्होंने बगल की सीट पर बैठी अपनी पत्नी से कहा उन्हें अनइजी लग रहा है । उन्होंने कार बगल से लगाई और पत्नी की आंखों के सामने ही दम तोड़ दिया।
सागर से ग्वालियर के लिए निकले थे
डॉ देवेंद्र गोस्वामी ग्वालियर के रहने वाले थे और इस समय सागर में सीएमएचओ के पद पर पदस्थ थे। वे शनिवार को अपनी पत्नी के साथ कार से अपने गृह नगर ग्वालियर आने के लिए निकले थे । कार वे स्वयं चला रहे थे और बगल की सीट पर उनकी पत्नी बैठीं थीं। जब वे मालथौन के पास पहुंचे तभी अचानक उन्हें दिक्कत शुरू हुई । जब समस्या बढ़ी तो उन्होंने बगल में बैठीं अपनी पत्नी से कहा कि कुछ अनइजी सा लग रहा है । पत्नी ने कहा गाड़ी साइड में रोक लो । उन्होंने गाड़ी रोकी लेकिन जब तक पत्नी कुछ समझ पातीं और कोई प्रयास कर पातीं डॉक्टर गोस्वामी ने सीट पर सिर टिकाया और बेसुध हो चुके थे । उनकी पत्नी ने घबराकर आसपास के लोगों को रोका । सूचना मिलते ही मालथौन के डॉक्टर्स भी पहुंचे लेकिन तब तक उनके प्राण निकल चुके थे।
निधन की खबर सुन डॉक्टर मौके पर पहुंचे
बताया गया कि डॉ गोस्वामी भले ही ग्वालियर निवासी थे लेकिन लंबे समय से सागर जिले में पदस्थ थे । वे वहीं सीएमएचओ भी बन गए थे और शासकीय डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी थे । उनके असामयिक निधन की सूचना मिलते ही सागर से लेकर ग्वालियर तक शोक की लहर दौड़ गयी । बड़ी संख्या में डॉक्टर्स उनके सागर और ग्वालियर स्थित आवास पर पहुंच गए।
ग्वालियर में हुई अंत्येष्टि
डॉ गोस्वामी को पहले सागर में डॉक्टर्स और शुभ चिंतकों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई । इसके बाद उनकी पार्थिव देह एम्बुलेंस से ग्वालियर लाई गई जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले यहां भी बड़ी संख्या में उनके साथी चिकित्सकों ने उनके घर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और वे उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us