Ratlam. कांग्रेस आज रतलाम नगर निगम के लिए महापौर पद के प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगा सकती है। निकाय चुनाव के लिए प्रदेशभर के महापौर के प्रत्याशियों के नाम पार्टी ने घोषित कर दिए थे। लेकिन रतलाम के मामले में एक नाम पर निर्णय नहीं हो पा रहा था। बीजेपी को भी रतलाम महापौर उम्मीदवार का ऐलान करने में लंबा विचार विमर्श करना पड़ा। जिसके बाद बुधवार को महापौर पद के लिए प्रहलाद पटेल के नाम पर मुहर लगा दी गई।
ये हो सकते हैं उम्मीदवार
कांग्रेस में टिकट के दावेदारों के लिए करवाए गए सर्वे में मयंक जाट, राजीव रावत और फैय्याज मंसूरी का नाम आगे चल रहा था। हालांकि दावेदारों के मुकाबले में मयंक जाट और राजीव रावत का नाम सबसे ऊपर आया था। सभी नेताओं से वन टू वन चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक सर्वे रतलाम के जिताऊ उम्मीदवार की तलाश के लिए करवाया था, लेकिन सहमति नहीं बनी। कई दिनों से चल रहे सस्पेंस को कांग्रेस आज खत्म कर सकती है। इसके साथ ही रतलाम को कांग्रेस का अपना महापौर उम्मीदवार मिल जाएगा।
ये हैं कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी
कांग्रेस ने 16 में से 15 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्ला को महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। उज्जैन से विधायक महेश परमार, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, मुरैना से शारदा सोलंकी, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश और खंडवा से आशा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है।