/sootr/media/post_banners/a17968224f2349dfb9abe21d50709525130d33cfc79a20af42e7f155d2b4ec32.jpeg)
Jabalpur. नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की तैयारियों और पदाधिकारियों की सक्रियता को भांपने कांग्रेस के मध्यप्रदेश प्रभारी सी पी मित्तल जबलपुर पहुंचे। इस दौरान मित्तल ने एमआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर हमला बोला। ओवैसी की एमपी में एंट्री पर किए गए सवाल पर मित्तल ने कहा कि ओवैसी बीजेपी के एजेंट हैं और किसी भी राज्य में जाकर भाजपा के लिए ही काम करते हैं। मित्तल ने यहां तक कहा कि बीजेपी जैसी स्क्रिप्ट तैयार करती है वैसा ही ओवैसी अपने भाषण में शामिल कर लेते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता विवेक तंखा भी ओवैसी पर तंज कस चुके हैं।
निकाय चुनाव में मिलेगी बड़ी सफलता
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी सीपी मित्तल ने दावा किया कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी सफलता मिलने जा रही है। पार्टी ने हर बात को ध्यान में रखकर प्रत्याशियों का चयन किया है और जनता का समर्थन भी कांग्रेस के साथ है। मित्तल ने बागी नेताओं और भितरघात करने वाले कांग्रेसियों पर भी कार्रवाई की बात कही है।