New Update
/sootr/media/post_banners/fd7a13c43195fe16e7534b9c672c34abb63b2b7e4216aa5e976ed4a4f7a38da6.jpeg)
भोपाल. 15 मार्च को शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) ने कई अहम फैसलों की हरी झंडी दी है। कैबिनेट (cabinet decision) ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए में 11 फीसदी का इजाफा कर 31 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बढ़ा हुए डीए मार्च से देय होगा जो कर्मचारियों को अप्रैल के महीने से मिलेगा।
कैबिनेट ने 7वें वेतनमान में 11 प्रतिशत डीए की वृद्धि करके 31 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी है।#Cabinet#CabinetDecisions@JansamparkMP@mohdeptpic.twitter.com/TXfMHRZArB
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 15, 2022
शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले
- स्वास्थ्य सेवा 108 की तरह प्रदेश में चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू होगी। इसके तहत मोबाइल वैन बीमार पशु के पास पहुंचकर उसका इलाज करेगी। इस मोबाइल वैन में एक डॉक्टर और एक सहायक होगा, बडे ब्लॉक पर एक और छोटे ब्लॉक में दो मोबाइल वैन उपलब्ध रहेंगी।