कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी का इजाफा, मोबाइल वैन से होगा पशुओं का इलाज

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी का इजाफा, मोबाइल वैन से होगा पशुओं का इलाज

भोपाल. 15 मार्च को शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) ने कई अहम फैसलों की हरी झंडी दी है। कैबिनेट (cabinet decision) ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता यानी डीए में 11 फीसदी का इजाफा कर 31 फीसदी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बढ़ा हुए डीए मार्च से देय होगा जो कर्मचारियों को अप्रैल के महीने से मिलेगा। 




— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 15, 2022



शिवराज कैबिनेट के अहम फैसले




  • स्वास्थ्य सेवा 108 की तरह प्रदेश में चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना लागू होगी। इसके तहत मोबाइल वैन बीमार पशु के पास पहुंचकर उसका इलाज करेगी। इस मोबाइल वैन में एक डॉक्टर और एक सहायक होगा, बडे ब्लॉक पर एक और छोटे ब्लॉक में दो मोबाइल वैन उपलब्ध रहेंगी। 


  • राम वन गमन पथ योजना का संचालन अब संस्कति विभाग करेगा। पहले ये योजना अध्यात्म विभाग के अंतरगत संचालित की जा रही थी। 

  • आगर और निवाड़ी जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5-5 पदों की स्वीकृति। निवाड़ी जिले में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में सहायक संचालक और विकास अधिकारी का 1-1 पद। वन मंडल अधिकारी कार्यालय शुरू करने के लिए 5 पद, जनसंपर्क कार्यालय की स्थापना के लिए 8 पद। PHE विभाग में 9 और खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के लिए नए पदों की स्वीकृति कैबिनेट ने दी है।


  • Shivraj Cabinet MP महंगाई भत्ता कैबिनेट के फैसले Cabinet Decision Dearness Allowance govt employee animal treatment मध्यप्रदेश शिवराज कैबिनेट DA