होशंगाबाद में 400 करोड़ रुपये से बनेगा कैंसर अस्पताल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी सुविधाएं

author-image
एडिट
New Update
होशंगाबाद में 400 करोड़ रुपये से बनेगा कैंसर अस्पताल, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी सुविधाएं

मध्यप्रदेश में कैंसर जैसे रोग के नियंत्रण और इलाज के लिए होशंगाबाद में नया अस्पताल बनेगा। सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को बताया कि 400 करोड़ रूपये से कैंसर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की स्थापना के संबंध में केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से भी चर्चा हुई है। सीएम ने कहा कि होशंगाबाद में इसके लिए आवश्यक फीजिबिलिटी स्टडी की जा रही है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी सुविधाएं

प्रस्ताव के अनुसार 100 बेड वाले स्टेट ऑफ आर्ट कैंसर अस्पताल प्रदेश में अपनी तरह का एकमात्र अस्पताल होगा जो अन्य जिलों के लिए रेफरल सेंटर का काम करेगा। कैंसर के इलाज संबंधी ट्रैनिंग भी यहां उपलब्ध रहेगी। प्रमुख रूप से कैथ लैब कार्डियक सर्जरी, ओ.टी., कीमोथैरेपी, रेडियोलॉजी की सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होंगी।

ये व्यवस्थाएं भी शामिल 

मुख्यमंत्री चौहान ने आज उनसे भेंट करने आए हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक मानव संसाधन पुष्प जोशी से चर्चा में ये बात कही। पुष्प जोशी से चर्चा में होशंगाबाद के प्रस्तावित कैंसर अस्पताल में मरीजों के परिजन के रूकने की व्यवस्था, डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए आवासीय क्वार्टर, सीएसआर फंड से अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं, शासकीय इलाज योजनाओं की सीमाओं में आने वाले मरीजों को फ्री चिकित्सा, अन्य मरीजों को कम दरों पर इलाज और टाटा मेमोरियल सेंटर से विशेषज्ञों के परामर्श और सहयोग के संबंध में बात की।

चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में चलेगा अस्पताल

प्रस्ताव के मुताबिक यह अस्पताल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नो प्रॉफिट नो लॉस के मॉडल पर संचालित होगा। ट्रस्ट में तेल क्षेत्र के संस्थानों और राज्य शासन के प्रतिनिधि ट्रस्टी सदस्य होंगे। अनेक दानदाता भी स्वैच्छिक रूप से अस्पताल स्थापना में सहयोग देने के लिए आगे आ रहे हैं। सीएम ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के बड़े नगरों में कैंसर के इलाज के साथ ही जिला मुख्यालयों में भी आवश्यक अधोसंरचना के विकास के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में स्थापित होने वाले कैंसर अस्पतालों को राज्य शासन द्वारा सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN कैंसर होशंगाबाद Hoshangabad Cancer Hospital