इंदौर में होगा कैंसर का सस्ता इलाज, 100 करोड़ में 12 मंजिला हॉस्पिटल बनेगा

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
इंदौर में होगा कैंसर का सस्ता इलाज, 100 करोड़ में 12 मंजिला हॉस्पिटल बनेगा

ललित उपमन्यु, इंदौर. कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज में पीड़ित बीमारी के साथ-साथ इलाज के खर्च से भी मारा जाता है। लंबे समय तक चलने वाले इस महंगे इलाज के लिए संघ से जुड़ी संस्था 'माधव दृष्टि' श्री गुरुजी सेवा न्यास ने किफायती हॉस्पिटल के निर्माण का शुभारंभ कर राहत की शुरुआत की। इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल के पास बनने वाले इस हॉस्पिटल में संस्था 'उम्मीद' ने भी हाथ बढ़ाया है। सभी के सहयोग से कैंसर केयर सेंटर का निर्माण कार्य शुरू हुआ।





हॉस्पिटल का लेखा-जोखा







  • 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा अस्पताल



  • डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा निर्माण


  • एक लाख स्क्वेयर फीट में होगा निर्माण


  • अस्पताल में होगी 12 मंजिलें


  • रेडिएशन, कीमोथैरेपी, एमआरआई, सीटी स्कैन, पेट स्कैन की सुविधा होगी


  • होम्योपैथी, आयुर्वेदिक, नेचुरोपैथी जैसी वैकल्पिक सुविधाएं भी होंगी


  • आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, मरीज और परिजन के ठहरने और भोजन का इंतजाम भी रहेगा


  • बीमारी की रोकथाम, निदान पर अनुसंधान कार्य भी होगा


  • जन सहयोग से इकट्ठा होगी पूरी राशि






  • एक किफायती हॉस्पिटल पहले ही चल रहा





    संस्था द्वारा इसी परिसर में पिछले साल मार्च में चमेली देवी मेडिकल सेंटर की स्थापना की गई थी। उसमें अभी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, नेत्र चिकित्सा, फिजियोथैरेपी, योग, डायलिसिस, पैथालॉजी, एक्स-रे और ओपीडी की किफायती सुविधाएं संचालित हो रही हैं। 





    संघ चालक ने किया भूमिपूजन





    रविवार को हुए निर्माण कार्य के शुभारंभ के अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के क्षेत्र संघ चालक अशोक सोहनी थे। कल्याण ग्रुप के टीकमचंद गर्ग और भंडारी हॉस्पिटल के डॉ. विनोद भंडारी, संस्था उम्मीद के डायरेक्टर डॉ. गौरव खंडेलवाल, उद्योगपति सुरेंद्र संघवी, विनोद अग्रवाल, प्रतीक पटेल, अनिल सतवानी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। 





    कोरोना काल में सबसे सस्ता इलाज किया





    कोराना की दूसरी लहर में जब लोग हॉस्पिटल के भारी-भरकम बिल, इंजेक्शन, बिस्तरों के लिए भटक रहे थे। तब न्यास ने 108 बिस्तरों का अस्थायी हॉस्पिटल बनाया था। यहां मरीजों को केवल 5 हजार रुपए प्रतिदिन के हिसाब से रेमेडिसिविर इंजेक्शन, असीमित ऑक्सीजन, दवाइयां, दोनों समय हेल्दी भोजन और दोनों समय नाश्ते की सुविधाएं दी गईं। ये हॉस्पिटल कोरोना की लहर के दौरान करीब 3 महीने तक संचालित हुआ, जिसमें शहर के विख्यात डॉक्टरों ने सेवाएं दी थीं।



    cheap treatment Cancer treatment MP News इंदौर MP मध्यप्रदेश न्यूज श्री गुरुजी सेवा न्यास माधव दृष्टि मध्यप्रदेश कैंसर का सस्ता इलाज कैंसर का इलाज Indore 100 crores 12-storey hospital