Seoni, विनोद यादव. सिवनी में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना का दावा और वादा दोनों ही कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों को नागवार गुजर रहा है। दबी जुबान में प्रत्याशी भी खुराना द्वारा जारी किए गए कथित घोषणापत्र पर एतराज जता रहे हैं। दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने 18 साल से नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए तरस रही कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए यह ऐलान किया था कि यदि कांग्रेस नगर सत्ता में आई तो पार्षद ठेकेदारी नहीं करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी खुराना के इस बयान पर दबी जुबान में यही प्रतिक्रिया देते सुनाई दिए कि क्या खुराना यह स्वीकार कर रहे हैं कि अब तक पहले के पार्षद ठेकेदारी कर रहे थे?
कांग्रेस दफ्तर में बनेंगे विकास के प्रपोजल
कॉन्फ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया कि कांग्रेस कमेटी एक राय लेकर शहर विकास के प्रोजेक्ट बनाएगी जिसे नगरपालिका में अमल लाया जाएगा। बीजेपी नगर अध्यक्ष का कहना है कि नगर विकास की रूपरेखा बनाने के लिए ही सदन बनाया गया है लेकिन कांग्रेस यही चाहती है कि सारे काम कांग्रेस कार्यालय में हों।