BHIND : EVM की सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा दे रहे प्रत्याशी, 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर उड़ी थी ईवीएम बदलने की अफवाह

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHIND : EVM की सुरक्षा में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा दे रहे प्रत्याशी, 2 दिन पहले सोशल मीडिया पर उड़ी थी ईवीएम बदलने की अफवाह

सुनील शर्मा, BHIND. भिंड की मेहगांव नगर पंचायत परिषद में EVM की सुरक्षा में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पहरा दे रहे हैं। दो दिन पहले गोहद और मालनपुर नगर परिषद के स्ट्रॉन्ग रूम के सीसीटीवी की हार्ड डिस्क फुल होने के बाद प्रत्याशियों को बिना बताए बदला गया। इसके बाद प्रशासन के दबाव में ईवीएम बदलने की अफवाह भी सोशल मीडिया पर उड़ी थी। जानकारी मिलते ही प्रत्याशियों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर जमकर हंगामा किया। प्रशासन की सफाई के बाद हंगामा शांत हुआ।



EVM की सुरक्षा में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी दे रहे पहरा



EVM बदलने की अफवाह के बाद कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर तैनात हैं। प्रत्याशियों की मांग है कि स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर कैमरे लगाकर LED लगाई जाए, जिससे उन्हें भरोसा हो कि EVM सुरक्षित है। कैमरे से अंदर की गतिविधि दिखाई देती रहे।



EVM की अदला-बदली नहीं हो सकती-पुलिस



स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर पुलिस भी लगातार पहरा दे रही है। इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार गश्त कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि EVM बदलने जैसी कोई आशंका नहीं है। गोहद और मालनपुर में अफवाह उड़ी थी जिसकी सच्चाई सामने आ चुकी है।


MP News मध्यप्रदेश MP Bhind News Bhind भिंड मध्यप्रदेश की खबरें Candidates भिंड की खबरें Mehgaon Nagar Panchayat Parishad EVM security strong room guarding मेहगांव नगर पंचायत परिषद ईवीएम की सुरक्षा स्ट्रॉन्ग रूम प्रत्याशी कर रहे सुरक्षा