सालों से अटकीं परीक्षाओं से अधर में उम्मीदवार

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
सालों से अटकीं परीक्षाओं से अधर में उम्मीदवार

Madhya Pradesh.  मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग-एमपी पीएसएसी की सबसे अहम परीक्षा जल्द होने वाली हैं। एमपी पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा-2021 का प्रीलिम्स 19 जून को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एमपीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार वेबसाइट से अपने ए​डमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दूसरी ओर 2019-20 के फाइनल का रिजल्ट अभी तक जारी नहीं किया गया है। इस एक्जाम में शामिल हुए उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 



2019-20 का फाइनल रिजल्ट अभी भी पेंडिंग



बता दें राज्य सेवा परीक्षा-2021 का प्रीलिम्स परीक्षा तो आयोजित की जा रही है, लेकिन 2019 और 2020 का फाइनल रिजल्ट अब तक जारी नहीं हुआ है। इस कारण पिछले 3 सालों की भर्ती प्रोसेस में निर्धारित शेड्यूल से काफी देरी हो गई है। इस वजह से 2019-2020 भर्ती के करीब 10 हजार कैंडिटेंट्स इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि वे किस एक्जाम की तैयारी करें। वे प्री की तैयारी करें या मेंस की या फिर इंटरव्यू की। फाइनल रिजल्ट अब तक घोषित नहीं होने की वजह से उन्हें अगले पेपर के लिए भी आवेदन करना पड़ता है।



2021 की परीक्षा 2022 में होने से प्रतिभागी प्रभावित



इसके साथ 2021 की परीक्षा 2022 में होने से प्रीलिम्स देने वाले लगभग दो से सवा 2 लाख उम्मीदवार भी अफेक्ट हुए हैं। वहीं एमपीपीएससी परीक्षा विशेषज्ञ मयंक मिश्रा ने बताया कि पेपर में देरी से बड़ी संख्या में उम्मीदवार ओवरएज हो गए हैं। इस वजह से वे इस मौके से बाहर हो गए है।  



इतने साल की मेहनत पर फिरा पानी



2019 में हुई एमपीपीएससी की परीक्षा का इंटरव्यू अप्रैल 2022 में होना था, लेकिन  2020 में राज्य सरकार द्वारा आरक्षण के नियमों में किए गए बदलाव के कारण से इस भर्ती पोसेस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। जानकारी के मुतबिक इस पेपर में कुल 1918 कैंडिडेट्स का सलेक्शन इंटरव्यू के लिए हुआ था। अब इस पेपर का प्री का रिजल्ट नए सिरे से घोषित किया जाएगा। नए सिरे से प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी होने की वजह से लगभग 1918 कैंडिटेंट्स डरे हुए है कि कहीं उनका नाम उस लिस्ट से हट न जाए। ऐसा होता है तो उनकी मेहनत बेकार जा सकती है।  



जानें साल-दर-साल डिटेल




  • 2019 - 1918 कैंडिटेट्स का इंटरव्यू के लिए सलेक्ट हुए, भर्ती प्रोसेस पर रोक लगाए जाने से इनका सलेक्शन हुआ अफेक्ट।


  • 2020 - 7711 उम्मीदवार ने पास किया प्री। मेंस की परीक्षा भी आयोजित हो चुकी है। अब ये कंफ्यूज हैं कि वे 2020 के इंटरव्यू की तैयारी करें या फिर 2021 प्री की।

  • उल्लेखनीय है कि 2021 के प्री एक्जाम में 2.25 लाख उम्मीदवार शामिल  हुए थे। हर साल औसतन इतने ही उम्मीदवार शामिल होते हैं । परीक्षा में देरी से ये सारे उम्मीदवार हुए हैं अफेक्ट। 



  • मेन्स दोबारा होगाी या नहीं, अभी भी स्पष्ट नहीं



    हालांकि 2019 का मेन्स दोबारा होगा या नहीं ये बात अब तक साफ नहीं हो पाई है। इससे 2019 में शामिल हुए वे कैंडिटेट्स जो 2020 की परीक्षा में भी मेन्स तक पहुंच चुके हैं उनके सामने 2021 का प्री, 2020 का इंटरव्यू और 2019 के मेन्स, इंटरव्यू की तैयारी को लेकर कंफ्यूज है। इसके अलावा 2020 के पेपर में 7711 कैंडिटेट्स ने मेन्स दिया है। रिजल्ट घोषित नहीं आने की वजह ये उम्मीदवार भी इस कंफ्यूज हैं कि वे 2020 के इंटरव्यू की तैयारी करें या फिर 2021 के प्री की।


    Prelims Exam MP PSAC कैंडिटेट्स प्रीलिम्स परीक्षा इंटरव्यू एमपी पीएसएसी INTERVIEW Candidates मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग Madhya Pradesh Public Service Commission एक्जाम