New Update
/sootr/media/post_banners/b6fcba2e8fd7392c7f994511a08141f5e651333f6818f9e91ab82f8c44f6ca7a.jpg)
राज्य सेवा परीक्षा-2019 के बाद अब पीएससी ने स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा-2021 और डेंटल सर्जन परीक्षा-2022 में बड़ी गलती की है... आयोग इन परीक्षाओं के पहले घोषित रिजल्ट में ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को आरक्षण देना ही भूल गया... लापरवाही की हद तो ये है कि पीएससी ने इन परीक्षाओं का संशोधित रिजल्ट ये कहकर जारी कर दिया कि... 04 नवंबर को घोषित रिजल्ट में क्लैरिकल एरर यानि बाबू की गलती थी...