कॉलोनी के कुएं पर दबंग का कब्जा, फसल को देता है पानी; बूंद-बूंद को तरसते हैं लोग

author-image
rahulk kushwaha
एडिट
New Update
कॉलोनी के कुएं पर दबंग का कब्जा, फसल को देता है पानी; बूंद-बूंद को तरसते हैं लोग

बुरहानपुर. वीरेंद्र कॉलोनी के लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस जाते हैं, क्योंकि कॉलोनी के कुएं पर एक दबंग ने कब्जा कर लिया है। दबंग ने कुएं में अवैध रूप से मोटर पंप लगाया है। दबंग कुएं का सारा पानी अपने खेत की फसल को दे देता है। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों के लिए पानी कम पड़ जाता है। लोगों को दूर-दूर से पानी लाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वीरेंद्र कॉलोनी के लोगों ने कलेक्टर से शिकायत की है।



दबंग पर कब होगी कार्रवाई ?



वीरेंद्र कॉलोनी के लोग पानी की समस्या के जूझ रहे हैं। जब वे कुएं से पानी लेने के लिए जाते हैं तो दबंग उन्हें गालियां देता है। दबंग लोगों को कुएं का पानी नहीं देता है। ऐसे सार्वजनिक कुएं पर अधिकार जताना और अवैध कब्जा करना गलत है। अब देखने वाली बात होगी कि दबंग पर जिला प्रशासन कब तक कार्रवाई करता है।


burhanpur MP पानी की किल्लत MP News Captured वीरेंद्र कॉलोनी कब्जा Virendra Colony water problem water shortage मध्यप्रदेश की खबरें कुआं well मध्यप्रदेश पानी की समस्या बुरहानपुर
Advertisment