SEHORE. नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नंदगांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां की अंबर नदी में टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई है। घटना रात 9 बजे के लगभग की है। जानकारी के मुताबिक सोयत निवासी कमल लोवंशी अपनी पत्नि की तबीयत खराब होने पर उसे इमहोटेंप अस्पताल नसरुल्लागंज इलाज के लिए लेकर आए थे। जब वह नसरुल्लागंज से वापस अपने गांव सोयत लौट रहे थे, तब ये हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से पुरुष को नदी से बाहर निकाल लिया है। गंभीर रूप घायल हुए कमल लोवंशी को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।
सीहोर जिले में नसरुल्लागंज के पास नंदगाँव में अंबर नदी में गिरी टवेरा, गाड़ी में सवार थे पति-पत्नी, पुलिस ने लोगों की मदद से पति को सुरक्षित बाहर निकाला, पत्नी को भी निकालने के प्रयास। @JansamparkMP @SpSehore #Sehore #NandgaonRiver #RescueOperation #carFellInNandgaonRiver pic.twitter.com/ZbZNT1iE1m
— TheSootr (@TheSootr) August 26, 2022
पत्नी की हुई मौत
नंदगांव अंबर नदी में टबेरा कार गिरी थी। कार में पति और पत्नी बैठे थे। पति कमल लववंशी सुरक्षित है, जबकि पत्नी सीमा बाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। कार चालक कमल लोबंसी और उनकी पत्नी सीमा रहटी तहसील के ग्राम सोयत के बताए जा रहे हैं।