सीहोर के नंदगांव की अंबर नदी में गिरी कार, पति सुरक्षित पत्नी को नदी से निकालने का प्रयास जारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीहोर के नंदगांव की अंबर नदी में गिरी कार, पति सुरक्षित पत्नी को नदी से निकालने का प्रयास जारी

SEHORE. नसरुल्लागंज तहसील मुख्यालय से 4 किलोमीटर दूर नंदगांव में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां की अंबर नदी में टवेरा गाड़ी अनियंत्रित होकर गिर गई है। घटना रात 9 बजे के लगभग की है। जानकारी के मुताबिक सोयत निवासी कमल लोवंशी अपनी पत्नि की तबीयत खराब होने पर उसे इमहोटेंप अस्पताल नसरुल्लागंज इलाज के लिए लेकर आए थे। जब वह नसरुल्लागंज से वापस अपने गांव सोयत लौट रहे थे, तब ये हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से पुरुष को नदी से बाहर निकाल लिया है। गंभीर रूप घायल हुए कमल लोवंशी को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। 




— TheSootr (@TheSootr) August 26, 2022



पत्नी की हुई मौत



नंदगांव अंबर नदी में टबेरा कार गिरी थी। कार में पति और पत्नी बैठे थे। पति कमल लववंशी सुरक्षित है, जबकि पत्नी सीमा बाई की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। कार चालक कमल लोबंसी और उनकी पत्नी सीमा रहटी तहसील के ग्राम सोयत के बताए जा रहे हैं। 


नसरुल्लागंज नंदगांव के पास अंबर नदी में गिरा कार मध्यप्रदेश खबर पति सुरक्षित पत्नी को नदी से निकालने का प्रयास जारी सीहोर न्यूज नंदगांव में अंबर नदी में गिरी कार Sehore News car accident in Nasrullaganj major road accident in Sehore car fell into Amber river near Nasrullaganj Nandgaon efforts are on to rescue husband and wife from river Car fell into Amber river in Nandgaon Madhya Pradesh News नसरुल्लागंज में कार दुर्घटना सीहोर में बड़ा सड़क हादसा