/sootr/media/post_banners/c0c856f9da515d93116da7f88e0b9dc88ed0765c3efed5ad700e71688ccbc2be.jpeg)
इंदौर. यहां के पेडमी में एक गौशाला की गायें तालाब के पास जंगल में मृत मिली। भोपाल के गौशाला में गायों की मौत के बाद इंदौर में 150 गायों के कंकाल मिलने का मामला सामने आया है। हंगामा बढ़ता देख खुदैल थाना पुलिस ने गौशाला के प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से गायों के कंकालों से 21 बैज बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गोवंश प्रतिषेध के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीन साल पहले इस गौशाला को राज्य सरकार ने आदर्श गौशाला का अवार्ड भी दिया था।
गौशाला में गायों की मौत: डीएसपी (मुख्यालय) अजय बाजपेयी के मुताबिक, कंकाल गौशाला के पीछे खाली जमीन में पड़े थे। 2 मार्च को यहां अमावस होने के चलते गौ सेवक संघ के संयोजक मनोज तिवारी और उनके साथी पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें गौशाला के पास पेडमी के जंगलों में कई मवेशियों के शव पड़े मिले। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गौशाला के पीछे 100 से ज्यादा गायों के कंकाल पड़े थे। उन पर गिद्ध मंडरा रहे। मनोज ने प्रबंधन से घटना के बारे में पूछा और कंकालों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर जारी कर दी। सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्र हो गए और पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर देर रात गौशाला के प्रबंधक अशोक पादरी को गिरफ्तार कर लिया।
गौशाला से 533 गायों का रिकॉर्ड जब्त: रात में ही मुख्यालय से अधिकारियों ने गौशाला पहुंचकर अशोक व चौकीदार लक्ष्मण से पूछताछ की। चौकीदार ने पुलिस को बताया कि बीमार और कमजोर गायों को गौशाला में लाकर ग्रामीण छोड़ जाते हैं। मरने के बाद गायों के शवों को खेत में फेंक दिया जाता है। गौशाला से बरामद कागजों के अनुसार वर्तमान में 257 गाय, 143 केडी (बछड़े), 116 केदास (बछड़े), 06 नंदी और 11 बैल हैं। गौशाला में बनी अस्पताल में कई गायें हैं। इसमें पांच गायें गंभीर हैं।