KHARGONE. बड़वाह के पास काटकूट नदी में अचानक आए सैलाब में 13 कारें बह गईं। नदी के किनारे पिकनिक मना रहे लोगों को सामान छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा। दरअसल इंदौर के कुछ परिवार नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पर पिकनिक मना रहे थे। नदी की सूखी जगह पर उन्होंने कारें खड़ी कर दी थीं लेकिन अचानक ही नदी का जलस्तर बढ़ने से कारें डूब गईं और लोगों को भागना पड़ा। राहत की बात रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ कारों को बाहर निकाल लिया गया है।
मौज करें, लेकिन संभलकर...#MP: बड़वाह के पास काट कूट से 8 किमी दूर आकिया गांव में सुकड़ी नदी में अचानक बाढ़ आने 13 गाड़ियां फंसी। लोग यहां इंदौर से पिकनिक मनाने आए थे। 3 गाड़ियों को बाहर निकाल लिया गया है। रेस्क्यू जारी है। @anandpandey72 @harishdivekar1 #Monsoon #Indore pic.twitter.com/u20P9JpjFb
— TheSootr (@TheSootr) August 7, 2022
लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से कारों को निकाला
ये घटना रविवार दोपहर करीब साढे़ 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही काटकूट नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने ट्रैक्टरों की मदद से नदी में से कारों को निकाला। मौके पर फौरन पुलिस भी पहुंची।
'पिकनिक मनाने आए थे लोग, अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर'
बलवाड़ा के टीआई एसआर चौहान ने बताया कि लोग सुबह महिलाओं और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान अचानक ऊपर के क्षेत्र का पानी बढ़ गया। इसलिए लोगों को नदी में से कार निकालने का मौका ही नहीं मिला। कार सैलाब में बह गईं।