KHARGONE : नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक आया सैलाब और बह गईं कारें; लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
KHARGONE : नदी के किनारे पिकनिक मना रहे थे लोग, अचानक आया सैलाब और बह गईं कारें; लोगों को जान बचाकर भागना पड़ा

KHARGONE. बड़वाह के पास काटकूट नदी में अचानक आए सैलाब में 13 कारें बह गईं। नदी के किनारे पिकनिक मना रहे लोगों को सामान छोड़कर जान बचाकर भागना पड़ा। दरअसल इंदौर के कुछ परिवार नदी में पानी कम होने की वजह से किनारे पर पिकनिक मना रहे थे। नदी की सूखी जगह पर उन्होंने कारें खड़ी कर दी थीं लेकिन अचानक ही नदी का जलस्तर बढ़ने से कारें डूब गईं और लोगों को भागना पड़ा। राहत की बात रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कुछ कारों को बाहर निकाल लिया गया है।




— TheSootr (@TheSootr) August 7, 2022



लोगों ने ट्रैक्टर की मदद से कारों को निकाला



ये घटना रविवार दोपहर करीब साढे़ 3 बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही काटकूट नदी के किनारे ग्रामीणों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने ट्रैक्टरों की मदद से नदी में से कारों को निकाला। मौके पर फौरन पुलिस भी पहुंची।



'पिकनिक मनाने आए थे लोग, अचानक बढ़ा नदी का जलस्तर'



बलवाड़ा के टीआई एसआर चौहान ने बताया कि लोग सुबह महिलाओं और बच्चों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान अचानक ऊपर के क्षेत्र का पानी बढ़ गया। इसलिए लोगों को नदी में से कार निकालने का मौका ही नहीं मिला। कार सैलाब में बह गईं।


MP News मध्यप्रदेश MP Khargone News Khargone खरगोन बाढ़ मध्यप्रदेश की खबरें खरगोन की खबरें Cars submerged sudden floods in the river कार डूबीं नदी में अचानक आया सैलाब