New Update
/sootr/media/post_banners/c61172858c1ca414cdbf53e554b6a8cb5bfbb67c148ef5941ee5d3e455194e3c.jpg)
Damoh। दमोह के तेजगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले सगोरिया गांव से एक दूल्हे का वीडियो सामने आया। जिसमें दूल्हे ने उसकी शादी के दौरान उसे घोड़ी पर चढ़ने से रोके जाने की असंका जताई थी। दरअसल दूल्हे का कहना है कि इस इलाके में अनुसूचित जाति वर्ग के दूल्हों को घोड़ी पर चढ़ने की इजाजत नहीं है। दूल्हे ने पुलिस में भी शिकायत की फिर पुलिस ने शादी में आकर संरक्षण दिया. औऱ पुलिस की मौजूदगी में शादी हुई।