New Update
/sootr/media/post_banners/983ee74e66786c133fb55f21980eac17a45515485f660636b277193fa8c85d93.jpeg)
Mandla. asgar quraishi, निर्वाचन कार्य में लापरवाही में कई अधिकारी कर्मचारी लपेटे में आ रहे हैं। मंडला में जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने ऐसे मामलों में कोई मुरव्वत न करते हुए तत्काल निलंबन की कार्रवाई की है। मंडला के दो ग्राम पंचायत सचिवों को निर्वाचन कार्य में मतदान केंद्र से अनुपस्थित रहने के चलते निलंबित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला निर्वाचन अधिकारी ने ग्राम पंचायत मोचा के पंचायत सचिव बालकुमार यादव को मतदान केंद्र से नदारद पाते हुए यह कार्रवाई की वहीं ग्राम पंचायत बुडला के सचिव सिंधुवर्धा पटेल को भी निर्वाचन कार्य में लापरवाही के चलते निलंबित किया गया। दोनों पंचायत सचिवों को निलंबन के दौरान जनपद पंचायत बिछिया में अटैच किया गया है।