/sootr/media/post_banners/f8e5b626331f7db09435a90475ebc5adaa2e57ccaf19652d145463c6aef3133a.jpeg)
Damoh. दमोह कलेक्टर एस कृष्ण चौतन्य के साथ गुरुवार शाम पथरिया विधायक रामबाई परिहार ने अभद्रता करते हुए काफी अपशब्द कहे थे। जिसके बाद जिले के सभी कर्मचारी लामबंद हो गए और विधायक रामबाई पर करवाई की मांग को लेकर कलेक्टर और एसपी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। वहीं देर विधायक रामबाई पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
कर्मचारी संगठनों का कहना है की यदि एक सप्ताह के अंदर इस मामले में करवाई नही होती तो सभी लोग हड़ताल पर चले जायेंगे।
मप्र लिपिकीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के द्वारा यह ज्ञापन दिया गया है सैकड़ों कर्मचारी इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। ज्ञापन में कहा है की विधायक रामबाई कलेक्टर से अपमान जनक शब्दो का इस्तेमाल करती रही और कलेक्टर जांच के बाद करवाई की बात करते रहे। जब जिले के मुखिया के साथ ऐसा व्यवहार होगा तो तब शासन, प्रशासन की छवि कहां तक उचित होगी।
पथरिया विधायक रामबाई के बड़बोलेपन का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले वे अनेक अधिकारियों को बुरी तरह फटकार चुकी हैं लेकिन शनिवार को उन्होंने सीधे-सीधे कलेक्टर से बहस कर ली और इस दौरान अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। उनके इस रवैए से आईएएस एसोसिएशन भी काफी नाराज बताया जा रहा है।