JABALPUR:ईव्हीएम के बारे में भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर होगा मामला दर्ज , बरेला नगर परिषद् के बूथ का वायरल हुआ था वीडियो

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:ईव्हीएम के बारे में भ्रामक वीडियो वायरल करने वालों पर होगा मामला दर्ज , बरेला नगर परिषद् के बूथ का वायरल हुआ था वीडियो

Jabalpur. बरेला के एक मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों द्वारा ईव्हीएम की कन्ट्रोल यूनिट को बेलट  यूनिट से जोड़कर चैक किये जाने का गलत तरीके से वीडियो बनाकर और उसे वायरल कर भ्रम फैलाने के मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है ।




ईव्हीएम चैक कर रहा था मतदान दल




उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया ने इस बारे में जानकारी देते हुये बताया कि दीपक विश्वकर्मा के ट्विटर हैंडल से बरेला निवासी अरविंद तिवारी का एक वीडियो मीडिया में वायरल हो रहा है । इस सम्बन्ध में विधिक प्रावधान यह हैं कि मतदान कर्मी पोलिंग स्टेशन पर ईव्हीएम के कैरिग केस खोलकर कंट्रोल यूनिट को बैलेट यूनिट से जोड़कर चैक कर सकते हैं। संबंधित मतदान केंद्र में मतदान कर्मी यही कार्य कर रहे थे । अरविंद तिवारी एवं उनकी टीम द्वारा इस प्रक्रिया का वीडियो बनाकर मीडिया पर गलत तरीके से वायरल किया गया है । 




वीडियो वायरल करने वाले लपेटे में




उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मी ईव्हीएम मशीन में कंडीडेट सेक्शन नहीं खोल सकते । इस प्रकरण की जांच में कंडीडेट सेक्शन पूर्ण रुप से सील बंद मिला है। उन्होंने वीडियो को भ्रामक बताते हुये कहा कि इसे वायरल कर भ्रम फैलाने वाले दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के तहत प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है ।


जबलपुर Jabalpur case registered होगा मामला दर्ज भ्रामक वीडियो वायरल जबलपुर न्यूज़ बरेला नगर परिषद् FAKE VEDIO VIRAL Jabalpur News EVM BARELA