Damoh. दमोह - जबलपुर स्टेट हाईवे पर शनिवार की रात नोहटा गांव के समीप किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे मवेशियों को टक्कर मार दी जिससे 4 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद वाहन मौके से भाग गया। आज सुबह जब ग्रामीण सड़क पर निकले तो मवेशियों के शव सड़क पर दिखाई दिए जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और नोहटा के मुख्य सड़क मार्ग पर पत्थर रखकर जाम लगाने का प्रयास करने लगे। हालांकि सड़क पर पत्थर रखने के बाद दमोह - जबलपुर मार्ग जाम के हालात बनने लगे। सूचना मिलते ही नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने कहा अज्ञात वाहन को पकड़ा जाए। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अज्ञात वाहन की सीघ्र तलाश की जाएगी इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क से पत्थर हटा लिए। हालांकि करीब 10 मिनिट तक ग्रामीण सड़क पर पत्थर रखे रहे जिससे वाहनों की लाइन लगने लगी।
आये दिन होते हैं हादसे
गौरतलब हो कि दमोह- जबलपुर मार्ग पर हजारों की संख्या में आवारा मवेशी सड़क पर बैठे रहते हैं जिससे कई बार वाहन चालक मवेशी से टकराकर दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो जाती है। वहीं दूसरी ओर मवेशी भी वाहन की टक्कर से घायल हो जाते हैं। सबसे अधिक परेशानियों का सामना सिग्रामपुर में करना पड़ता है। क्योंकि सिग्रामपुर जंगली एरिया है और यहां जंगल से होते हुए मवेशी सड़क पर आ जाते हैं। यहां प्रतिदिन वाहन की टक्कर से मवेशियों की मौत होती है।
नोहटा थाना प्रभारी विकाश चौहान ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 4 मवेशियों की मौत हो गई थी। जिससे ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क पर पत्थर रख लिए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और ग्रामीणों को आश्वासन दिया था जिससे वह सड़क से हट गए थे। सुबह का समय था इससे सड़क पर ज्यादा वाहनों की आवाजाही नही थी इसलिए जाम के हालात नही बन पाए।