GWALIOR: मिलावटी मावा और पनीर की बड़ी खेप पकड़ी,डीप फ्रीजर में भरकर रखा था पनीर

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
GWALIOR:  मिलावटी मावा और पनीर की बड़ी खेप पकड़ी,डीप फ्रीजर में भरकर रखा था पनीर

GWALIOR.  त्योहार पर  मिलावटी पनीर और मावा की बड़ी खेप प्रशासनिक अमले के  हाथ लगी है।  धौलपुर की ओर से बस से आ रहा 2847 किलो मावा पकड़ लिया गया। गोला का मंदिर थाना परिसर में इस मावा की सैंपलिंग कर ली गई। उधर नई सड़क पर सूबे की गोठ में किराए के घर में डीप फ्रीजर में रखा 235 किलो पनीर खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ लिया । इसमें अधिकतर पनीर मिलावटी होने का संदेह है। पनीर को पकड़ने के लिए टीम को पांच घंटे इंतजार करना पड़ा और मालिक के गुमराह करने पर राजस्व व पुलिस की मदद से ताला तोड़ा और जब्त किया। पांच साल से पनीर का कारोबार यहां गुपचुप किया जा रहा था। टीम जांच कर रही है।



 खाद्य सुरक्षा टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बृज विहार कालोनी, सूबे की गोठ में मुरैना से पनीर लदी गाड़ी आने वाली है। खाद्य सुरक्षा अधिकारियो की टीम यहां पहुंची।  काफी देर तक तक इंतजार करने के बाद जब गाड़ी नहीं आई तो जिस मुन्नी देवी कुशवाह के मकान के लिए सूचना थी, टीम वहां पहुंची। यहां बेटा धर्म सिंह कुशवाह मिला जिसने बताया कि किराएदार दिगपाल यादव उर्फ बंटी यादव निवासी मुरैना पनीर का काम करता है। वह कम आता है लड़के गाड़ी से पनीर छोड़ जाते हैं और अंदर डीप फ्रीजर में पनीर रखा है। मौके से दिगपाल को फोन किया तो उसने खुद को मुरैना होना बताया और नानी की तबीयत खराब बताई। इसके बाद फोन टीम का फोन काट दिया। मकान मालिक से फोन लगवाया तो नहीं उठाया। इस तरह पांच घंटे हाे गए तो पुलिस राजस्व टीम को बुलाकर ताला तुड़वा दिया। अंदर डीप फ्रीजर में 235 किलो पनीर रखा मिला जिसमें 41 डलिया थोड़ा ठीक शेष खराब क्वालिटी का पता लगा। 58 हजार कीमत के पनीर की सैंपलिंग कर मालिक की सुपुर्दगी में दे दिया गया।



police पुलिस administration प्रशासन Adulteration Sampling Food Safety Business मिलावट सैंपलिंग खाद्य सुरक्षा कारोबार