BHOPAL: हमीदिया में नए हॉस्पिटल में सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला, निर्माण कार्य की पोल खुली, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
BHOPAL: हमीदिया में नए हॉस्पिटल में सीलिंग गिरी, बड़ा हादसा टला, निर्माण कार्य की पोल खुली, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल

Bhopal. राजधानी भोपाल के प्रमुख अस्पतालों में शुमार हमीदिया अस्पताल(Hamidia hospital) एक बार फिर सर्खियों में है। अव्यवस्था और कुप्रबंधन(disorder and mismanagement) के लिए विख्यात हमीदिया अस्पताल में अक्सर लापरवाही वाली घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। अब यहां एक बार सीलिंग गिरने की घटना सामने आई है जिससे निर्माण कार्य की पोल खुल गई है। दरअसल दो हजार बिस्तरों की बिल्डिंग बनकर लगभग तैयार हो चुकी है। नए भवन में अस्पताल की शिफ्टिंग से पहले ही घटिया निर्माण की पोल खुल रही है। रविवार- सोमवार को हुई बारिश में हमीदिया की नई बिल्डिंग (हॉस्पिटल-2) की पहली मंजिल पर छत की सीलिंग गिर गई। फर्स्ट फ्लोर पर थैलेसीमिया वार्ड(Thalassemia Ward) बनाया गया है। गनीमत रही कि जिस वक्त सीलिंग गिरी उस समय वार्ड में कोई मरीज भर्ती नहीं था।



चौथी बार गिरी 



हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में चौथी बार सीलिंग गिरने की घटना हुई है। लगातार सीलिंग गिरने की घटनाओं के बाद अफसर कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई करने के बजाए मामले को दबाने में जुटे हैं। अस्पताल में पीडियाट्रिक विभाग, नेत्र रोग सहित तमाम विभागों को शिफ्ट किया जा चुका है।



सुल्तानिया की शिफ्टिंग के पहले हुई घटना



सुल्तानिया अस्पताल में संचालित गायनी विभाग को भी हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना है। हफ्ते भर पहले नई बिल्डिंग में सीलिंग गिरने की घटना हुई थी। इसके बाद डॉक्टरों ने यहां काम दुरूस्त करने के बाद शिफ्टिंग करने की बात कही थी।



479 करोड़ का प्रोजेक्ट, लगातार हो रहा लेट



हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग के लिए शुरुआत में 436 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे। इसका वर्क ऑर्डर 2016-17 में जारी किया गया था। इसकी डेडलाइन वर्ष 2018-19 रखी गई है। वहीं, बिल्डिंग में कई बदलाव के चलते बजट रिवाइज होकर 479 करोड़ रुपए बढ़ गया। इसको अगल-अगल कारण से 11 बार एक्सटेंशन दिए गए। इसमें ब्लॉक-1 करीब 165 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। ब्लॉक-2 को 126 करोड़ रुपए की लागत से और बाकी नर्सिंग हॉस्पिटल कम कॉलेज, मल्टीलेवल पार्किंग, गर्ल्स हॉस्टल, और कैंपस के डेवलपमेंट के लिए राशि स्वीकृत हुई। यह दोनों बिल्डिंग की क्षमता करीब 1500 बिस्तर की है। इस अस्पताल के काम पूरा होने की कई बार टाइमलाइन बढ़ाई जा चुकी है। इसके बाद भी अस्पताल नई बिल्डिंग में शुरू नहीं हो पा रहा है।

हमीदिया अस्पताल के प्रोजेक्ट के इंचार्ज पीआईयू के ईई विजय सिंह से जब नई बिल्डिंग में सीलिंग गिरने की घटना के बारे में पूछा तो वे बोले इसकी अभी तक जानकारी नहीं मिली है। इस मामले की जानकारी करा रहे हैं।

 


Bhopal News Hamidia Hospital Hamidia hospital news Ceiling fell construction work भोपाल न्यूज हमीदिया हॉस्पिटल हमीदिया में सीलिंग गिरी हमीदिया अस्पताल में लारवाही सीलिंग हमीदिया में हादसा हमीदिया अस्पताल नई बिल्डिंग