JABALPUR: केंद्रीय कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाए-हाईकोर्ट

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR: केंद्रीय कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया जाए-हाईकोर्ट

Jabalpur. मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए केंद्रीय कर्मचारियों को राहत प्रदान करते हुए उन्हें चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने के आदेश जारी किए हैं। हालांकि इस आदेश के पालन के लिए अब निर्वाचन आयोग राज्य सरकार के कर्मचारियों की तलाश में जुट गया है। 





1 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की तलाश




उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमःशिवाय अरजरिया ने बताया कि जबलपुर में तकरीबन 1 हजार से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को चुनाव में ड्यूटी पर लगाया गया था। हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी साथ ही ऐसे कर्मचारियों को नए सिरे से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। 





छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे दफ्तर




उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरजरिया के मुताबिक 2 और 3 जुलाई को सभी कार्यालयों में ड्यूटी के आदेश भेजे जाऐंगे जिसके चलते शनिवार-रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे। इसके लिए सभी कार्यालय प्रमुखों को यह निर्देश दिए गए हैं कि शनिवार-रविवार को सभी कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित रहें।


जबलपुर हाईकोर्ट छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे दफ्तर नमःशिवाय अरजरिया Jabalpur Central employees जबलपुर न्यूज़ चुनाव ड्यूटी Jabalpur News केंद्रीय कर्मचारियों MP HIGHCOURT