कार्रवाई: नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाश पकड़े

author-image
एडिट
New Update
कार्रवाई: नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए चैन स्नैचिंग करने वाले बदमाश पकड़े

इंदौर. indore की हीरानगर थाना पुलिस (police) ने पांच ऐसे बदमाशों को पकड़ा है जिनका निशाना महिलाओं की चेन रहती थी। सुनसान इलाकों में जा रही महिलाओं के गले से झपट्टा मारकर चैन छीन लेते थे और भाग जाते थे। इनके खिलाफ संगीन अपराध दर्ज हैं और यह भी पता चला है कि आरोपी नशे के आदी हैं। नशे की लत और शौक पूरे करने के लिए चेन लूटते थे। इंदौर में बीते कई दिनों से चैन स्नैचिंग (chain snatching) की वारदात हो रही थी। इसे देखते हुए पुलिस ने योजना बनाई और विशेष टीम (special team) का गठन किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना क्षेत्रों को इसको लेकर निर्देश दिए। इस कड़ी में हीरानगर थाने ने पांच आरोपियों को पकड़ा जिनके पास से 16 चैन बरामद की गई।

लोकेशन लेकर सराफा दलाल तक पहुंची पुलिस

आरोपियों की लोकेशन लेकर सराफा पहुंचे। सिपाहियों ने अधिकारियों को जानकारी दी। पुलिस चोरों को पहचान नहीं सके इसके लिए दुकान से सफेद टी शर्ट खरीदकर पहनी बाइक लेकर पुलिस को चकमा देकर निकल गए। बाइक चला रहे बदमाश ने अपनी टीशर्ट उतारकर नाले में फेंक दी। लेकिन लगातार आरोपियों का पीछा कर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मामले में पुलिस ने चेन बिकवाने वाले दलाल पर भी कारवाई की है। 

पुलिस ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया

हीरानगर टीआई सतीश पटेल ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति हाल ही में थाना हीरानगर व आस-पास के थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की घटना में लिप्त आरोपियों जैसे दिख रहे हैं। वे लूट की वारदात कर सकते हैं। सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी की। यहां एक बाइक पर बैठे दो युवकों को पकड़ा। थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपने तीन साथियों के नाम बताए। सभी ने मिलकर हीरानगर, विजयनगर, बाणगंगा, लसूडिय़ा, एमजी रोड, एमआईजी, राऊ व शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।  लूटी हुई चैनों से अपने महंगे शौक, नशे की लत को पूरा करने की बात बताई।

 पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को भी पकड़ा। इनके पास से सोने की 16 चैन जब्त की जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। आरोपियों के नाम अभिषेक पिता कैलाश मेहरा (20) निवासी इंदौर, गौरव पिता मांगीलाल राठौर (21) निवासी इंदौर, कृष्णा पिता विजय परमार (26) निवासी इंदौर, सिन्टू उर्फ बंगाली पिता विद्युत सामंता (20) निवासी इंदौर, योगेश पिता चेन सिंह टेकाम (21) निवासी इंदौर है। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। 

special team chain snatching police miscreants Indore