BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से चंबल की नदियां उफान पर, वज्रपात से 3 छात्रों की मौत, नदी में जीप बही

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: मप्र में भारी बारिश से चंबल की नदियां उफान पर, वज्रपात से 3 छात्रों की मौत, नदी में जीप बही

Bhopal. मप्र में भारी बारिश का दौर जारी है। राज्य के अधिकांश जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते अनेक इलाकों में अब हालात भी बिगड़ने लगे हैं। इस बारिश ने कई लोगों की जान भी ले ली है। मालवा-अंचल में हो रही भारी बारिश से श्योपुर में पार्वती नदी उफान पर आ गई है। चंबल का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। श्योपुर कलेक्टर टीएन सिंह ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष के कर्मचारियों को अलर्ट रहने को कहा है। हर घंटे की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं। नर्मदापुरम में नर्मदा में भी पानी बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, इंदौर समेत प्रदेश भर में बारिश तो होगी, लेकिन ज्यादा नहीं। लो प्रेशर एरिया के कमजोर होने के कारण बारिश का जोर तीन दिन तक थोड़ा कम रहेगा। इसके बाद 15 से नया सिस्टम बनने से फिर से तीन दिन के लिए जोरदार बारिश होगी।



यह सिस्टम अभी करा रहा बारिश



दक्षिणी ओडिशा तट के पास निम्न दाब क्षेत्र चक्रवातीय गतिविधियों के रूप में सक्रिय है। मानसून ट्रफ जैसलमेर-कोटा, गुना, रायसेन, मंडला, रायपुर, झारसुगड़ा और एक साफ निम्न दाब क्षेत्र से होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। पूर्व से पश्चिम की तरफ हवाएं सक्रिय हैं। पंजाब के ऊपर अन्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इसके कारण भोपाल, मंदसौर, आगर, नरसिंहपुर, रतलाम, नीमच, राजगढ़, उज्जैन, हरदा, देवास, शाजापुर, सिवनी, नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल और छिंदवाड़ा में अच्छी बारिश हो रही है।



आपात नंबर जारी 



मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के कारण राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ और जलभराव की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर 1070 और 1079 जारी किया गया‌ है। 52 जिला मुख्यालयों पर इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (EOC) स्थापित किए गए हैं। 96 क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) भी कार्य कर रही है।



छिंदवाड़ा-नागपुर ट्रैक 5 घंटे बंद रहा



भारी बारिश की वजह से छिंदवाड़ा-नागपुर रेल ट्रैक 5 घंटे बंद रहा। भंडार कुंड से भीमालगोंडी के बीच रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया। मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से रात 8.30 बजे तक ट्रैक बंद रहा।



वज्रपात से 3 छात्रों की मौत



 मध्य प्रदेश में आकशीय बिजली गिरने से तीन छात्रों की मौत हो गई है। आगर मालवा जिले के सौयंतखुर्द में शासकीय हाई स्कूल के करीब सौयतखुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से सात छात्र चपेट में आ गए हैं। यह घटना  सोमवार शाम 4 बजे के करीब की बताई जा रही है, जहां पर आकशीय बिजली गिरने से स्कूली बच्चे गंभीर हैं. बच्चों को ग्रामीणों की मदद से सोयत कलां स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर अवस्था में झाालावाड राजस्थान रेफर किया गया। इन सभी छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।



MP का परिवार महाराष्ट्र में जीप समेत नदी में बहा



बैतूल जिले के मुलताई के दांतोरा का एक परिवार महाराष्ट्र में जीप समेत नदी में बह गया। जीप में सवार 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि 4 लोगों की तलाश की जा रही है। भाजपा नेता राजू धोटे और पूर्व जनपद सदस्य रम्मू पाटिल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि दांतोरा के मधुकर पाटील (70 साल) और निर्मला पाटिल (60 साल) के साथ ही नागपुर में रहने वाले उनके दामाद-बेटी और जामगांव के रिश्तेदार स्कॉर्पियों से अपनी बहू के मायके नांदा गांव जा रहे थे। तभी नागपुर-सावनेर हाईवे पर केलवद नदी में उनकी जीप बह गई। पुल पर पानी था फिर भी ड्राइवर ने जीप उतार दी। बहाव तेज होने के चलते जीप बह गई। वहां के स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू कर 4 लोगों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि 4 की तलाश की जा रही हैं। इधर गांव के लोग मौके के लिए रवाना हो गए है। वहीं इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। 


MP weather news MP Weather update heavy rain in MP rain in Bhopal चंबल नदी मप्र में बारिश का कहर thunderstorm in MP मप्र में मूसलाधार बारिश Chambal rivers Indore  मप्र में भारी बारिश मालवा-अंचल में भारी बारिश वज्रपात ने ली 3 की जान