25 क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा चुकी विभूतियों को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज मप्र

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
25 क्षेत्रों में अपना लोहा मनवा चुकी विभूतियों को मिला चैंपियंस ऑफ चेंज मप्र

भोपाल. शहर के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में ‘इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनामी’ ने 'चैंपियंस ऑफ चेंज मध्यप्रदेश' समारोह आयोजित किया। एमपी के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अलग-अलग क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मध्यप्रदेश की 25 विभूतियों को स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी, इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी गौड़, अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनेता पीयूष मिश्रा सहित 20 और हस्तियों को सम्मानित किया।



आयोजन स्थल की फोटो



विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा काम करने वाले हुए सम्मानित



मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तरप्रदेश और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल डॉ अजीज कुरैशी, लोक गायक और पद्म विभूषण तीजन बाई पांडवानी, पूर्व खेल एवं युवा मंत्रालय के मंत्री विक्रम वर्मा, राज्यसभा सांसद सैयद जफर इस्लाम, इंदौर की पूर्व महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़, पद्म श्री और भारतीय मशीनिस्ट और आविष्कारक बनवारी लाल चौकसे, आईएएस अधिकारी (सेवानिवृत्त 1975) और लोकसभा संसद सदस्य डॉ भगीरथ प्रसाद, भारतीय शास्त्रीय गायिका कलापिनी कोमकली, सेवाधाम आश्रम उज्जैन के संस्थापक सुधीर भाई गोयल, दैनिक भास्कर कॉर्प लिमिटेड के निदेशक गिरीश अग्रवाल, भारतीय फिल्म अभिनेता पीयूष मिश्रा, उद्यमी मनन दीक्षित, भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक-दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड दिलीप सूर्यवंशी, ध्रुपद गुरु अभिजीत सुखदाने, लेखक, इलस्ट्रेटर, स्पीकर, विरासत और पर्यावरण क्रूसेडर आर्या चावड़ा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक-आर साई लॉजिस्टिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड रोहित सिंह तोमर, एमपी की पहली महिला पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली मेघा परमार, वरिष्ठ पत्रकार और एंकर-एबीपी न्यूज विकास भदौरिया, प्रेरणा कार्यक्रम के माध्यम से सामुदायिक कार्रवाई “कैंप” की अध्यक्ष प्रियंका द्विवेदी, नर्मदा स्वास्थ्य समूह की प्रबंध निदेशक डॉ रेणु शर्मा, AdvertiCe येलो डिजि के संस्थापक और सीईओ मयूर सेठी, बच्चों के चिकित्सक डॉ प्रकाश जैन, ज्ञान गंगा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी सचिव रजनीत जैन को सम्मानित किया गया।



राज्यपाल और सीएम ने दी बधाई



राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चैम्पियंस ऑफ चेंज मध्यप्रदेश-2021 इस अवॉर्ड कार्यक्रम में आपके बीच आकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। व्यक्तिगत और संगठनों के सम्मान के लिए ऐसी सार्थक सराहनीय पहल के लिए आयोजनकर्ता बधाई के पात्र हैं । गवर्नर मंगुभाई पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया ने हमारे लोकतांत्रिक संस्थाओं और आर्थिक शक्ति, संस्कृति का लोहा माना है। आप सभी समाज और राष्ट्र के निर्माण भावी पीढ़ी का दिशा-निर्देश करें। सभी पुरस्कार विजेताओं को बहुत-बहुत बधाई।



मुख्यमंत्री ने ये कहा



मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की ऐसी विभूतियां जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है। इन्होंने मध्यप्रदेश को एक नई पहचान दी है। ये पुरस्कार या सम्मानित करना केवल एक व्यक्ति का सम्मान नहीं होता, ये दूसरों को भी कुछ करने की प्रेरणा देता है। सभी ने परिश्रम करके अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्टतम काम किया है। मुझे विश्वास है कि जिनको आज सम्मानित किया है। अभी संभावनाएं और भी हैं ये पड़ाव है मंजिल नहीं है, अभी और आगे बढ़कर काम करना है। सीएम चौहान ने कहा कि और अच्छा कैसे, और बेहतर कैसे। संभावनाएं और क्षमताएं हर एक में हैं कोई कम नहीं है, भगवान ने बुद्धि और क्षमता हर एक को दी है। और बेहतर हम लोग काम करने का प्रयास करेंगे और अपने मानव जीवन को सफल और सार्थक बनाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इन हस्तियों को देखकर मैं सचमुच में बहुत प्रसन्न हूं। आप सभी लोगों ने समाज के लिए प्रयत्न किया। कला, संस्कृति, इंडस्ट्री का क्षेत्र। इंडस्ट्री का क्षेत्र ऐसा है जो एक अगर कुछ अच्छा कर रहा है तो कई लोगों को रोजगार देता है।



'चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स’ के बारे में



‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स’ एक प्रतिष्ठित सम्मान हैं, जो आईएफआईई (IFIE) द्वारा गांधीवादी मूल्यों, स्वच्छता, सामुदायिक सेवा और सामाजिक विकास को बढ़ावा देने के लिए किए गए सकारात्मक प्रयासों के लिए दिए जाते हैं। औऱ विजेताओं का चयन न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन के साथ भारत के सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिशों, राजनयिकों और वरिष्ठ द्वारा किया जाता है।


भोपाल Bhopal सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chouhan Piyush Mishra Champions of Change Awards Interactive Forum on Indian Economy Award Ceremony Actress Divyanka Tripathi चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड्स इंटरैक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकॉनामी पुरस्कार समारोह पीयूष मिश्रा अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी