BHOPAL: कोलकाता नाईट राईडर्स के कोच बने चंद्रकांत पंडित, ब्रैंडन मैकुलम की लेंगे जगह

author-image
sootr editor
एडिट
New Update
BHOPAL: कोलकाता नाईट राईडर्स के कोच बने चंद्रकांत पंडित, ब्रैंडन मैकुलम की लेंगे जगह

मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम को पहली बार रणजी चैंपियन बनाने वाले चंद्रकांत पंडित अब IPL में कोलकाता नाईट राईडर्स को कोचिंग देंगे...चंद्रकांत पंडित न्यूजीलेंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को रिप्लेस करेंगे...इसकी अधिकारिक घोषणा कोलकाता नाईट राईडर्स ने ट्विटर पर की है...न्यूजीलेंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने इसी साल आईपीएल खत्म होने के बाद केकेआर का साथ छोड़ दिया था...  ब्रैंडन मैकुलम को इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है...तभी से KKR के हेड कोच का पद खाली था...ऐसे में अब चंद्रकांत पंडित अगले सीजन से फ्रेंचाइजी में कोच की भूमिका में नजर आएंगे...चंद्रकांत पंडित ने इसी साल MP को रणजी चैंपियन बनाया था...चंद्रकांत पंडित भारत के घरेलू क्रिकेट के सबसे सफल कोच माने जाते हैं...कहा जाता है कि पंडित जिस टीम के साथ जुड़ते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है...अब देखने वाली बात ये होगी कि...पंडित के जुड़ने के बाद केकेआर की किस्मत में कितना बदलाव आता है...
#MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshCricket #ChandrakantPandit #formercaptain #BrendonMcCullum #KolkataKnightRiders #socialmedia #videovira

Advertisment