महापंचायत में शामिल हुए चंद्रशेखर रावण, कहा-हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही सरकार  

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
महापंचायत में शामिल हुए चंद्रशेखर रावण, कहा-हिंदू-मुस्लिम में उलझा रही सरकार  

सैयद अफताब अली, Shajapur. भीम आर्मी भारत एकता मिशन और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद शाजापुर पहुंचे। इस दौरान आईटीआई में हुई महापंचायत में शामिल हुए। महापंचायत में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। देररात तक चली इस महापंचायत में चंद्रशेखर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। चंद्रशेखर ने कहा कि, ने कहा कि, शाजापुर में भीम आर्मी के सदस्यों के मकान तोड़े जा रहे हैं। साथ ही भीम आर्मी कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे लगाए जा रहे हैं, रोजगार को लेकर सराकर को कोई बात ही नहीं करना चाहती है। देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही हैं। लेकिन सरकार हिंदू-मुस्लिम में ही आम जनता को उलझा रही है। 



बंद कर देना चाहिए कोर्ट



मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि, जिस तरह से सरकार लोगों के मकान तोड़ रही है। लोगों को सजा दे रही है। उससे कोर्ट का कोई मतलब नहीं रह जाता है इसलिए देश की कोर्ट को बंद कर देना चाहिए। भीम आर्मी को कमजोर करने के लिए कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमें के साथ साथ मकानों को भी तोड़ा जा रहा है। 



आज रोटी कपड़ा और मकान की जरुरत



ज्ञानवापी मुद्दे को लेकर चंद्रशेखर ने कहा कि, मंदिर मस्जिद करने से किसी का भला नहीं हो रहा है। आज की सबसे बड़ी जरुरत रोटी कपड़ा और मकान है। लेकिन सरकार इसको लेकर बात करने को तैयार नहीं है। जिस तरह से देश में महंगाई बढ़ रही है वह सरकार की देन है।  




 


BULLDOZER Shajapur News भीम आर्मी Chandrashekhar Ravan Mahapanchayat मध्यप्रदेश न्यूज चंद्रशेखर रावण महापंचायत बुलडोजर Madhya Pradesh News शाजापुर न्यूज Bhim Army