BHOPAL: राजधानी में आज यातायात व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट,अनेक भागों से गुजरेगी  तिरंगा यात्रा

author-image
Vivek Sharma
एडिट
New Update
BHOPAL: राजधानी में आज यातायात व्यवस्था में बदलाव, इन रास्तों का ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट,अनेक भागों से गुजरेगी  तिरंगा यात्रा

Bhopal. राजधानी भोपाल में आज 14 अगस्त को कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था(traffic system) परिवर्तित रहेगी। कई मार्गों के रुट डायवर्ट किए गए हैं। आज राजधानी में बड़े स्तर पर तिरंगा यात्रा(tricolor yatra) निकाली जा रही है, जिसके चलते ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है। गौरतलब है कि घर-घर तिरंगा अभियान(ghar-ghar tiranga abhiyaan) के तहत विधायक रामेश्वर शर्मा(MLA Rameshwar Sharma) के आह्वान पर रविवार को तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा मदर टेरेसा स्कूल से निकाली जाएगी, जो शहर के अलग-अलग इलाकों से गुजरेगी। यात्रा 11 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान(diversion plan) जारी किया है। तिरंगा यात्रा मदर टेरेसा स्कूल बैरागढ़ से शुरू होकर सेमरी जोड़, बैरागढ़ चीचली, डी-मार्ट, सर्वधर्म चूनाभट्टी नहर चौराहा, कोलार गेस्ट हाउस, मैनि चौराहा, माता मंदिर, रोशनपुरा, पॉलिटेक्निक, रेतघाट, पीरगेट, रॉयल मार्केट, लालघाटी, बैरागढ़ होते हुए विसर्जन घाट पर समाप्त होगी।



यह रहेगा डॉयवर्सन प्लान




  • मदर टेरेसा स्कूल से चूनाभट्टी चौराहा रोड पर रैली की स्थिति के दौरान- चूनाभट्टी नहर चैराहा से मदर टेरेसा स्कूल की ओर जाने वाले भारी वाहन, लोडिंग, यात्री बस आदि बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन मनीषा मार्केट एवं कलियासोत डैम होते हुए आवागमन कर सकेंगे।


  • कार, बाइक एक ही रोड पर आना-जाना करेंगे। सर्वधर्म पुल-मंदाकनी चैराहा-सीआई स्क्वायर-ललिता नगर पर रैली के दौरान-डीमार्ट-सेमरी जोड़ मार्ग पर हल्के वाहन एक साइड के रोड से आवागमन कर सकेंगे।

  •  कोलार गेस्ट हाउस से चूनाभट्टी चौराहा रोड पर रैली के दौरान-कोलार गेस्ट हाउस रोड की ओर भारी वाहन,लोडिंग, यात्रीबस आदि बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन मैनिट चौराहा से माता मंदिर एवं राजीव गांधी चौराहा से बासखेड़ी रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे

  • मैनिट चैराहा से कोलार गेस्ट हाउस रोड पर रैली की स्थिति के दौरान-मैनिट से कोलार गेस्ट हाउस की ओर भारी वाहन,लोडिंग, यात्री बस आदि बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन माता मंदिर से अर्जुन नगर मार्ग तथा नेहरू नगर चौराहा से पीएनटी एवं चूनाभट्टी रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

  • रोशनपुरा चौराहा से माता मंदिर रोड पर रोशनपुरा से माता मंदिर की ओर भारी वाहन,लोडिंग, यात्री बस आदि बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन रंगमहल एवं मालवीय नगर तिराहा रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

  • बाणगंगा चौराहा से रोशनपुरा चौराहा रोड पर रैली की स्थिति के दौरान- बाणगंगा से रोशनपुरा की ओर भारी वाहन, लोडिंग, यात्री बस आदि बड़े वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ये वाहन पालिटिक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड एवं राजभवन रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकेंगे।

  • रैली के रेतघाट-रॉयल मार्केट-लालघाटी मार्ग पर पहुंचने पर सभी प्रकार के वाहन वीआईपी रोड से आवागमन कर सकेंगे ।


  • Bhopal News भोपाल ट्रैफिक भोपाल तिरंगा यात्रा Tricolor Yatra Bhopal Traffic news traffic system traffic divert भोपाल ट्रैफिक न्यूज भोपाल यातायात व्यवस्था ट्रैफिक डायवर्ट